होम 50 शब्दों में मत यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा ने सरकार की गलत नीतियों का...

यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा ने सरकार की गलत नीतियों का दरवाजा बंद कर दिया जो उसे दंड से मुक्त कर रही थीं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

50 Words
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया

1994 में रिहाई के बाद हजारों लोगों ने यासीन मलिक पर फूल बरसाए थे. कुछ को टेरर फंडिंग के मामले में उसकी उम्र कैद की सजा पर दुख होगा. बाद की सरकारों ने मलिक को छूट दी थी – 1990 में हत्या का मामला अभी भी अदालत में है – इस उम्मीद में की वो शांति बहाल करने में मददगार होगा. इसके बजाय उसने कश्मीर को आग में झोंक दिया. उन गैर-न्यायिक नीतियों पर आज जेल के दरवाजा बंद हो गए.

Exit mobile version