होम 50 शब्दों में मत बजट 2023 में सीतारमण ने कठिन लक्ष्यों को साधने की कोशिश की...

बजट 2023 में सीतारमण ने कठिन लक्ष्यों को साधने की कोशिश की है, टैक्स में राहत से मिलेगा वोट

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

50_word_final
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज नजरिया.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रोत्साहन के साथ पॉपुलिज़म और राजकोषीय व्यावहार्यता को साधने की कोशिश की है. आयकर राहत से इस सरकार को कुछ वोट मिलना तय है, जबकि राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को कम करने की प्रतिबद्धता से अर्थशास्त्रियों की बेचैनी दूर होनी चाहिए.


यह भी पढ़ेंः बजट 2023 को यह तय करना जरूरी कि भारत की रिकवरी अनुमानित वैश्विक मंदी से अछूती रहे


 

Exit mobile version