होम 50 शब्दों में मत शराब और ईंधन पर टैक्स लगाना राजस्व के लिए सरकार की निराशा...

शराब और ईंधन पर टैक्स लगाना राजस्व के लिए सरकार की निराशा को दिखाता है लेकिन ऐसा कुछ समय के लिए ही हो सकता है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

50-Words
सबसे तेज़ नज़रिया

शराब और ईंधन पर लगाए जाने वाले भारी सेस और टैक्स राजस्व के लिए सरकार की निराशा को दिखाता है. ऐसे फैसले सिर्फ कुछ समय के लिए ही लिए जा सकते हैं. शराब के दामों में असामान्य वृद्धि इसे लोगों की पहुंच से बाहर कर देगी. इससे लोग अवैध शराब की ओर रुख करेंगे.

रियाज़ नायकू की मौत एक बड़ी जीत है लेकिन सुरक्षाबलों को हिंसा जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए

हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज़ नायकू की मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी जीत है जो उनके मनोबल को बढ़ाएगा. नायकू कई बार बच निकला था. उसने बुरहान वानी की मौत और जाकिर मूसा के हिजबुल से अलग होने के बाद इस समूह को एकजुट किया था. सुरक्षाबलों को आगामी हिंसा जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए जैसा कि वानी की मौत के बाद देखा गया था.

Exit mobile version