होम 50 शब्दों में मत दल-बदल विरोधी कानून, राज्यपालों और स्पीकर्स की शक्ति व कामों की समीक्षा...

दल-बदल विरोधी कानून, राज्यपालों और स्पीकर्स की शक्ति व कामों की समीक्षा का वक्त आ गया है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

50-Words
सबसे तेज़ नज़रिया

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक फिर से दल-बदल विरोधी कानून की समीक्षा की तत्काल आवश्यकता को सामने लाता है, साथ ही राज्यपालों और वक्ताओं की शक्तियों और कार्य का भी. शुरुआत के लिए, विधायकों की अयोग्यता और इस्तीफे पर निर्णय लेने के लिए स्पीकर के पास स्पष्ट समय-सीमा होनी चाहिए.

Exit mobile version