होम 50 शब्दों में मत मैच हारते ही उठकर चले जाना सही खेल संस्कृति नहीं, सिर्फ प्रभावशाली...

मैच हारते ही उठकर चले जाना सही खेल संस्कृति नहीं, सिर्फ प्रभावशाली स्टेडियम बनाना पर्याप्त नहीं है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

50-Words
सबसे तेज़ नज़रिया

विश्व कप का जश्न इस बार भारत में मनाया गया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. लेकिन अहमदाबाद के खेल संस्कृति की कमी ने सबको निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के ट्रॉफी जीतते ही स्टेडियम खाली हो गया. उनके लिए जयकार न करना एक बात थी, लेकिन अपनी टीम न जीतने पर उठकर चले जाना बहुत ही अनुचित था. इससे पता चलता हैं कि केवल प्रभावशाली खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण करना पर्याप्त नहीं है.

Exit mobile version