होम 50 शब्दों में मत चीन के लद्दाख के कुछ हिस्सों से सेना को पीछे हटाना नकारात्मक...

चीन के लद्दाख के कुछ हिस्सों से सेना को पीछे हटाना नकारात्मक नहीं पर इससे ज्यादा कुछ नहीं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

news on 50-Words
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

चीन की सेना के एक डिवीज़न के लद्दाख के पीछे के इलाकों से हटने को नकारात्मक रूप में नहीं देखना चाहिए. हालांकि इसे सैन्य खतरे के कम होने के रूप में देखना भी खतरे भरा होगा. अच्छा है कि सेना दिवस के पहले अपने संवाददाता सम्मेलन में जनरल नरवणे ने सतर्क रहने का संदेश दिया.

सर्वोच्च नयायालय के कृषि कानूनों पर रोक अकारण, उसकी संस्थागत साख खतरे में पड़ती है

हम हिंदुस्तानी दिल से मानते हैं कि हम दूसरे का काम ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं. पर चिंता तब होती है जब सुप्रीम कोर्ट भी यहीं कमज़ोरी दिखाता है. कृषि कानूनों पर रोक और एक समीति का गठन अकारण ही कार्यकारिणी और विधायी के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप है. इससे सर्वोच्च न्यायालय की संस्थागत साख खतरे में पड़ती है.

Exit mobile version