होम 50 शब्दों में मत लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए बुलडोजर पावर एक खतरनाक प्रचार...

लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए बुलडोजर पावर एक खतरनाक प्रचार है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

50 Words
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया

दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी में बीजेपी नियंत्रित दिल्ली नगर निकाय का चयनात्मक विध्वंस अभियान दुर्भावनापूर्ण, गैरकानूनी और ज्यादा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से था. दिल्ली की 1,700 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का श्रेय लेने वाली पार्टी के लिए जहांगीरपुरी विध्वंस पर बीजेपी का रवैया काफी कठोर है. लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए बुलडोजर पावर एक खतरनाक प्रचार है.

यूजीसी के सुधार छात्रों के लिए ज्यादा विकल्प लाते हैं लेकिन सीखने पर ध्यान नहीं भटकना चाहिए

विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ दोहरी, संयुक्त डिग्री और आसान सहयोग की अनुमति देने के लिए यूजीसी के सुधार एक सीमित शिक्षा प्रणाली में छात्रों के लिए विकल्प और अवसर बढ़ाते हैं. हालांकि इस समझौते में सीखने, कौशल और आनंद पर से ध्यान नहीं भटकना चाहिए. डिग्री से ज्ञान और रोजगार की काबिलियत झलकनी चाहिए, न कि इकट्ठा करने वाली ट्राफियां बन जाए.

Exit mobile version