होम 50 शब्दों में मत भाजपा ने पूर्वोत्तर के विकास का वादा किया था, पर नागरिकता विधेयक...

भाजपा ने पूर्वोत्तर के विकास का वादा किया था, पर नागरिकता विधेयक असम को विद्रोह की ओर ढकेल रहा

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

50-Words
सबसे तेज़ नज़रिया

भाजपा ने एनआरसी के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक के ज़रिए असम के जातिवादी संधर्ष के पुराने ज़ख्मों को फिर हरा कर दिया है. इस बिल पर राज्य में विरोध प्रदर्शन लोगों के स्वाभाविक गुस्से की अभिव्यक्ति है. इससे कुछ कदम आगे बढ़ना विद्रोह की ओर कदम होगा. भाजपा ने इस क्षेत्र में विकास का वादा किया था न कि नए विरोध को हवा देना.

डाटा सुरक्षा विधेयक निजता को प्रभावित करता है, मोदी सरकार को इसे संसद से जल्दबाज़ी में पारित कराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए

निजी डाटा सुरक्षा विधेयक को वही करना चाहिए जो उसका मकसद है- निजता की सुरक्षा. अपने मौजूदा स्वरूप में ये सरकार और निजी एजेंसियों को कई कारणों के चलते निजी डाटा बिना उसके मालिक को सूचित किए इस्तेमाल का हक देता है. मोदी सरकार को इसे संसद से बाकी विवादास्पद विधेयकों की तरह जल्दबाज़ी में पारित नहीं कराना चाहिए.

Exit mobile version