होम 50 शब्दों में मत सत्ता-विरोधी लहर से निपटने के लिए राज्यों में BJP द्वारा CMs को...

सत्ता-विरोधी लहर से निपटने के लिए राज्यों में BJP द्वारा CMs को बदलना शासन की कमी को दिखाता है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

दिप्रिंट का 50 शब्दों में मत.

राज्यों में शासन के संकट का तुरंत हल निकालने की भाजपा कोशिश कर रही है. सत्ता-विरोधी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्रियों को बदलना भले चतुर राजनीति हो सकती है लेकिन ये सिर्फ कुछेक मतदाताओं को ही लुभाएगी. छह महीने के भीतर 5 मुख्यमंत्रियों को बदलना राज्यों में शासन की कमी को दिखाता है. पार्टी द्वारा नेता को चुनने में ही शायद असल दिक्कत है.

Exit mobile version