होम 50 शब्दों में मत कैपिटोल हिंसा सभी लोकतंत्रों को उत्तेजक नेताओं के चुनने का खामियाजा बताता...

कैपिटोल हिंसा सभी लोकतंत्रों को उत्तेजक नेताओं के चुनने का खामियाजा बताता है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

दिप्रिंट का 50 शब्दों में मत.
दुनियाभर के लिए दशकों से अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों को सिखाने वाला देश रहा है. कैपिटोल हिल हिंसा ने उसके कमजोर बिंदु को उजागर कर दिया है. जो बाइडन 20 जनवरी को ऐसे समय में राष्ट्रपति पद संभालेंगे जब नैतिक तौर पर उसका कद गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. ये सभी लोकतंत्रों के लिए एक सबक है कि स्वतंत्रता को गंभीरता से लें और चुने हुए उत्तेजक नेताओं के नकारात्मक पहलुओं को समझें.

Exit mobile version