होम 50 शब्दों में मत इलाहाबाद HC द्वारा एक मुस्लिम पुलिसकर्मी के दाढ़ी बढ़ाने के निर्णय को...

इलाहाबाद HC द्वारा एक मुस्लिम पुलिसकर्मी के दाढ़ी बढ़ाने के निर्णय को कदाचार बताना दुर्भाग्यपूर्ण है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

दिप्रिंट का 50 शब्दों में मत.

एक पुलिसकर्मी के दाढ़ी बढ़ाने के निर्णय को इलाहाबद हाई कोर्ट द्वारा कदाचार बताना और यह कहना कि ये बल के धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचाएगा, काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. खासकर तब जबकि बहुत सारे पुलिस स्टेशनों में हिंदू प्रतीक होते हैं और सिख पुलिसकर्मी पगड़ी पहनते हैं. यूपी के डीजीपी के 2020 के सर्कुलर ने वैसे भी कई अपील और याचिकाओं को आमंत्रित किया था.

Exit mobile version