होम 2019 लोकसभा चुनाव आज हो सकता है 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

आज हो सकता है 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

आयोग ने विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में शाम 5 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है.

news on politics
चुनाव अधिकारी त्रिपुर के शरणार्थी शिविर में ईवीएम के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए. प्रतीकात्मक तस्वीर | पीटीआई

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आज तारीखों का ऐलान हो सकता है. भारत के चुनाव आयोग द्वारा रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है, क्योंकि आयोग ने शाम के समय संवाददाता सम्मलेन बुलाया है. आयोग के मुताबिक, संवाददाता सम्मेलन शाम 5 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में होगा.

आयोग ने शनिवार को कई चरणों वाले चुनावों की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की थी. वहीं इससे पहले हुए 2014 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा उस वर्ष 5 मार्च को की गई थी. चुनाव की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

https://twitter.com/DrSYQuraishi/status/1104450394934165505

वहीं भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने भारत में पूर्व में हुए पिछले तीन चुनावों की तारीखों की घोषणा की ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में बताया है कि पिछले तीन चुनाव, जिनमें 2004 का लोकसभा चुनाव 20 अप्रैल से 10 मई (चार चरणों में), 2009 में 16 अप्रैल से 13 मई (पांच चरणों में) और 2014 में 7 अप्रैल से 12 मई (9 चरणों में) हुए थे.

Exit mobile version