होम 2019 लोकसभा चुनाव अरुण जेटली ने लिखा- टीना फैक्टर, कमजोर विपक्ष का मतलब मोदी फिर...

अरुण जेटली ने लिखा- टीना फैक्टर, कमजोर विपक्ष का मतलब मोदी फिर से जीत रहे हैं

केंद्रीय मंत्री ने कहा- विपक्षी वादे इस मार्ग के लिए जिम्मेदार होंगे. जो एकदम दिखाता है कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है.

news on national security
वित्त मंत्री अरुण जेटली | ब्लूमबर्ग

जैसे ही चुनाव का सातवां चरण खत्म होने के करीब पहुंचा है, प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में आधार मजबूत होता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों को छोड़कर, किसी भी राजनीतिक विश्लेषक ने बंगाल जैसे राज्य में भी इस आधार की तेजी को नहीं देखा था. प्रधानमंत्री की सार्वजनिक रैलियों का सबसे बड़ा आकार बंगाल में रहा है.

प्रधानमंत्री की स्वीकार्यता की सकारात्मक वजह उनकी निर्णायकता, अखंडता और प्रदर्शन, गरीबों को उनके संसाधनों की डिलीवरी और उनके सुरक्षा सिद्धांत हैं जो गेम चेंजर रहे हैं. राजग की ताकत का नेतृत्व या कार्यक्रम के बारे में किसी भी तरह का भ्रम नहीं रहा है. इसको लेकर एक सर्वसम्मति है.


यह भी पढ़ेंः मसूद अज़हर मामले में संयुक्तराष्ट्र में भारत की जीत से मोदी की छवि काफी मज़बूत हुई है


प्रधानमंत्री के उच्च स्वीकार्यता के स्तर का इतना सकारात्मक कारण, सुसंगत विकल्प का अभाव है. परंपरागत रूप से, इसे ‘टीना’ कारक के रूप में देखा गया. इसका प्रभावी रूप से अर्थ है कि ‘कोई विकल्प नहीं है.’ यदि विपक्ष किसी विकल्प का अस्पष्ट आश्वासन दे रहा है, तो या तो बहुत डरावना है या बिल्कुल भयावह है. विपक्ष कई प्रमुख राज्यों में गठबंधन नहीं बना सका. साफ डर है कि वे विभिन्न विपक्षी दलों की बैठक नहीं बुलाते हैं कि कई तो बैठक में शामिल भी नहीं होंगे. इन्हें सामान्य धागा जो उन्हें एक साथ जोड़ता है वह है नकारात्मकता – एक व्यक्ति से छुटकारा पाने के लिए. उनका किसी नेता या कार्यक्रम से कोई समझौता नहीं है.

वे पूरी तरह से खंडित विपक्ष हैं जो चुनाव से पहले या उसके दौरान एक साथ नहीं आ सकते थे. उनके आश्वासन पर कौन विश्वास करेगा कि वे चुनाव के बाद एक साथ आ सकते हैं? वे संस्था के मलबे हैं. वे संसद को कार्य करने की अनुमति नहीं देते हैं. वे न्यायाधीशों पर हमला करते हैं और उन्हें डराते हैं. अब चुनाव आयोग उनका अगला लक्ष्य है.


यह भी पढ़ेंः जेटली का राहुल पर हमला, पूछा- ​बिना एम.ए कैसे कर लिया एम.फिल


ईवीएम और चुनाव आयोग पर हमला 23 मई, 2019 को हार के लिए एक अग्रिम बहाना रहेगा. उनके नेता मनमौजी नौसिखियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, कुछ बेहद भ्रष्ट और कई – एक शासन आपदा हैं. मतदाताओं को आश्चर्य होता है कि वे कभी भी एक विकल्प प्रदान कर सकते हैं. पिछला इतिहास ऐसे अवसरवादी और नाजुक संयोजनों की लंबी उम्र को झुठलाता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

निर्वाचक मंडल के लिए, वे एक भयावह माहौल प्रदान करते हैं. मैंने लंबे समय से तर्क दिया है कि आकांक्षी समाज एक बेहतर कल की तलाश करते हैं. वे आत्महत्या के विकल्प के विपरीत हैं. विपक्षी वादे, इनका भयावह और डरावना परिदृश्य इस मार्ग के लिए जिम्मेदार होंगे. यही मोदी के पक्ष में आधार को मजबूत करता है.

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version