होम 2019 लोकसभा चुनाव राजीव को पीएम मोदी ने कहा नंबर 1 भ्रष्टाचारी, राहुल बोले- ‘मोदी...

राजीव को पीएम मोदी ने कहा नंबर 1 भ्रष्टाचारी, राहुल बोले- ‘मोदी जी आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं’

पीएम मोदी ने शनिवार को राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपके पिता को मिस्टर क्लीन कहा जाता है लेकिन उनका जीवन नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हुआ.'

rahul gandhi/narendra Modi
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी, फाइल फोटो | दिप्रिंट

नई दिल्ली:  शनिवार की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हुए और उन्होंने बयानबाजी के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मरते वक्त भ्रष्टाचारी बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राहुल के पिता राजीव गांधी का जीवन एक नबंर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गया है. पीएम के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त गुस्सा है.

कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी ने एक ओर जहां पीएम पर हमला बोला वहीं ढेर सारा प्यार और जादू की झप्पी भी दी है. राहुल ने कहा मोदी जी आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं.

वहीं बहन प्रियंका ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘पीएम ने शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया, जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी, हां मोदीजी ‘यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’.

वहीं राहुल ने भी ट्वीट एक पत्र के रूप में लिखते हुए कहा है, मोदी जी, लड़ाई खत्म हो चुकी है, ‘आपका किया गया कर्म आपका इंतजार कर रहा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम पर नाराज़गी जताते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी जी आपने मेरे पिता के बारे में अपनी इच्छाओं को जिस तरह से पेश किया है वह आपकी रक्षा नहीं करने जा रहे हैं.’

वहीं उन्होंने अपना बहुत सारा प्यार और जादू की झप्पी भी पीएम को भेजी है.

क्या कहा था पीएम  मोदी ने

पीएम मोदी ने शनिवार को राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी का एक ही लक्ष्य है वह है मेरी छवि खराब करना. उन्होंने आगे इस भाषण के दौरान आत्मघाती हमले में मारे गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी जिक्र किया और कहा कि आपके पिता को मिस्टर क्लीन कहा जाता है लेकिन उनका जीवन नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हुआ.’ बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घोटाले के बाद राजीव गांधी की सरकार गिर गई थी.

सैम पित्रोदा ने कहा- मैं भी गुजराती हूं

पीएम के इस भाषण के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है. राहुल और प्रियंका ने जहां ट्वीट कर अपनी नाराज़गी जाहिर की है वहीं इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया और राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने भी पीएम के राजीव गांधी पर दिए बयान पर निराशा व्यक्त की है. सैम ने इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी के बारे जो कहा हम उससे आहत हैं. आमतौर पर प्रधानमंत्री देश के लोगों के लिए बोलता है, पीएम की पोस्ट जवाबदेही की पोस्ट होती है वह इसतरह की गलतबयानी नहीं कर सकते हैं. लेकिन कल पीएम ने राहुल गांधी से कहा कि आपके पिता मरते वक्त नंबर 1 भ्रष्टाचारी थे.

पित्रोदा ने यह भी कहा कि उन्हें यह कहने की जरूरत क्या है? मैं भी गुजराती हूं, गांधी जी के राज्य से आता हूं. उस राज्य के लोग इतना झूठ बोलते हैं और इतनी गंदी तरह की बातें करते हैं यह उदास करने वाला है.

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने अपने आक्रामक रुख में भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ भी अपशब्द न बोलने की गाइड-लाइन कार्यकर्ताओं के लिए जारी की थी. वहीं राहुल सदन में भी पीएम को जादू की झप्पी दे चुके हैं और कहा था कि आप नफरत करें हम आपसे प्यार करेंगे.

गुजरात विधानसभा में भी दे चुके हैं करारा जवाब

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने पीएम के गुस्से और नफरत भरी बयानबाजी पर कहा था, ‘ कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्यार से और बिना गुस्से के हराएगी.’ साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके लिए अभद्र शब्द इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।

पापा को पुण्यतिथि पर याद करते हुए क्या कहा था

इससे पहले राहुल गांधी कई बार नफरत का जबाव प्यार से देने की बात करते रहे हैं. राहुल ने पिता की पुण्यतिथि पर लिखा था ‘मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत पालने वालों के लिए यह जेल होती है. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनका आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया.’

राहुल ने राजीव गांधी ने तस्वीर साझा करते हुए कहा था, ‘राजीव गांधी, हम आपको प्यार करते रहेंगे और हमेशा के लिए हमारे दिलों में रखेंगे.’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या तमिलनाडु में 21 मई, 1991 को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने कर दी थी.

Exit mobile version