होम 2019 लोकसभा चुनाव एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

इससे पहले पार्टी ने 13 फरवरी को कहा था कि पवार महाराष्ट्र के माढ़ा से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन उन्होंने इस अटकल पर अब विराम लगा दिया है.

news on politics
शरद पवार की फाइल फोटो | ट्विटर

मुंबई: 14 बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके और चार बार महााराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एनसीपी प्रमुख शरद पवार 2019 में होने जा रहे 17वीं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को मीडिया के सामने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले पार्टी ने 13 फरवरी को कहा था कि पवार महाराष्ट्र के माढ़ा से चुनाव लड़ सकते हैं.

शरद पवार (78) 1967 से एनसीपी के प्रमुख हैं. चार बार मुख्यमंत्री होने का अनुभव रखने वाले पवार को  प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी माना जाता रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि वह सोचते हैं कि उनके परिवार से पहले से ही दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं इस वजह से उन्हें लगता है कि अब चुनाव न लड़ने का फैसला लेने के लिए यह सही समय है. वह पहले ही 14 बार चुनाव लड़ चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः क्या महाराष्ट्र की राजनीति में हो सकता है बड़ा उलटफेर?


बता दें कि शरद पवार 2014 में भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़े थे और पार्टी के लिए ज्यादा समय देने की बात कही थी. उस समय उन्होंने राज्यसभा में जाने से इनकार नहीं किया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि सात चरणों में होने 2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा. 23 मई को नतीजे आएंगे.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

 

Exit mobile version