होम 2019 लोकसभा चुनाव मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, पार्टी पर रखेंगी फोकस

मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, पार्टी पर रखेंगी फोकस

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की. उन्होंने गठबंधन के हित में यह फैसला लेने की बात कही.

news on politics
मायावती की फाइल फोटो | पीटीआई

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की. मायावती ने कहा, ‘ऐसा फैसला मैंने गठबंधन हित में लिया है. वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव न लड़ना पार्टी के हित में रहेगा. उन्होंने कहा कि मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की जीत जरूरी है. सुप्रीमो होने के नाते कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. बाद में अगर जरूरत पड़ी तो वह चुनाव लड़ेंगी.

दरअसल, सपा-बसपा के गठबंधन के बाद मायावती के पश्चिम की किसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद से इसपर विराम लग गया.

गौरतलब है चुनाव को लेकर सपा-बसपा दोनों अपने को एक रूप में प्रस्तुत कर रही हैं. मायावती जो ट्वीट करती हैं, अखिलेश भी उसपर अपनी सहमति दर्ज कराते नजर आते हैं.

इससे पहले मायावती पहले मायावती ने कहा था कि वह देशभर में गठबंधन के लिए प्रचार करेंगी. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सीट पर भी चुनाव प्रचार करेंगी.

लोकसभा चुनाव के पहले यूपी की आठ सीटों के लिए नामांकन सोमवार को हो चुका है. अंतिम तारीख 25 मार्च है. लेकिन छुट्टी के चलते 18, 19 व 22 मार्च को पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल वेकटेश्वर लू के अनुसार 28 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को नामांकन पत्र जांचे जाएंगे, 28 को नाम वापसी हो सकती है और 28 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद आयोग चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी.

Exit mobile version