होम 2019 लोकसभा चुनाव मोदी की सुनामी में हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में फिर लहराया भाजपा का परचम

मोदी की सुनामी में हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में फिर लहराया भाजपा का परचम

पिछले लोकसभा चुनाव में भी इन दोनों राज्यों की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी.

narendra-modi-2
फाइल फोटो- नरेंद्र मोदी/ पीटीआई

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की 5 सीटों और उत्तराखंड की 4 सीटों पर भाजपा जीत गई है. हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर ने 6,68,812 वोट हासिल कर कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हरा दिया. रामलाल ठाकुर को 2,81,000 वोट मिले. कांगड़ लोकसभा सीट से भाजपा के किशन कपूर 7,12,133 वोट हासिल कर विजयी हुए. मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 6,38,441 वोटों से जीते. शिमला से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप को 6,01,306 वोट मिले.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराया. अलमोड़ा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा को 4,29,718 वोट मिले. हरिद्वार से भाजपा के कैंडिडेट रमेश पोखरियाल को 6,61,050 वोट हासिल हुए. गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार तिरथ सिंह रावत को 4,87,613 वोट मिले.

वैसे पिछले आम चुनाव में भी इन दोनों राज्यों में भाजपा ने बाकी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया था.

उत्तराखंड

2014 के आम चुनाव से पहले राज्य में 2013 में केदारनाथ में बादल फटने से आई आपदा से काफी नुकसान हुआ था. उस वक्त माहौल बना था कि कांग्रेस सरकार ने जनता को उचित मुआवजा नहीं दिया. इसके बाद मोदी लहर में जनता ने पांचों सीटों पर भाजपा को जितवाया. ये पांच सीटें हैं- अलमोड़ा, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल.

भाजपा के अलावा 2014 में बहुजन समादवादी पार्टी ने भी राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बार समीकरण कुछ बदले हैं. नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट का कड़ा मुकाबला है. 5 सीटों पर 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. बसपा ने केवल 3 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. राज्य में करीब 52 फीसदी मतदान हुआ है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एग्ज़िट पोल्स ने बताया था कि चार सीटों पर भाजपा का झंडा लहराएगा तो एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 सीटों में से 57 सीटें जीती थीं. कांग्रेस 11 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पांचों सीटें जीती थी. उत्तराखंड के बारे में कहा जाता है कि जो पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है, वो लोकसभा चुनाव हार जाती है.

हिमाचल प्रदेश-

प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा विजयी रही थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं. यहां भाजपा और कांग्रेस दो मुख्य पार्टियां हैं. 4 लोकसभा सीटों के लिए 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. ये लोकसभा सीटें हैं- शिमला(आरक्षित), हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा. चुनाव के आखिरी चरण में यानि 19 मई को यहां मतदान हुए.

इस बार करीब 71 फीसदी मतदान हुआ है. पिछली लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा करीब 64 फीसदी ही था. इस बार राज्य के दो वरिष्ठ नेता विभद्र सिहं और प्रेम कुमार धूमल लोकसभा चुनाव नहीं लड़े. भाजपा का गढ़ कही जाने वाली हमीरपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की साख दांव पर है. तो सबकी नजरें इस सीट पर पर जमी हुई हैं.

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 44 सीटें भाजपा के खाते में चली गई थीं तो 21 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

कुछ एग्ज़िट पोल्स ने बताया था कि हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी को जीत मिल रही है. कुछ पोल्स के मुताबिक 3 सीटें भाजपा के खाते में तो 1 कांग्रेस के खाते में जा रही है.

Exit mobile version