होम 2019 लोकसभा चुनाव सत्ता की चाहत में कांग्रेस ने बेरोजगारों, युवाओं और किसानों पर साधा...

सत्ता की चाहत में कांग्रेस ने बेरोजगारों, युवाओं और किसानों पर साधा निशाना

कांग्रेस की सरकार बनने पर पीएम राहुल गांधी होंगे के सवाल के जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह मैं नहीं यह देश की जनता तय करेंगी.

congress menifesto
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 का घोषणा पत्र जारी करते हुए. इस दौरान मंच पर यूपीए की अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम् मौजूद थे. फोटो: प्रवीण जैन / दिप्रिंट

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने ‘हम निभााएंगे’ के वादे के साथ अपना घोषणा पत्र मंगलवार को जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ज्यादा फोकस युवा वर्ग के बाद किसानों पर रखा है. वहीं न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को 72 हजार हर साल देने के वादे को दोहराया है. इस योजना के लिए ‘गरीबी पर वार, हर साल 72 हजार’ का नारा भी दिया है. इसके अलावा कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को नया करोबार शुरू करने के लिए तीन साल तक किसी मंजूरी की आवश्यकता नहीं लेने का वादा किया है.

मजदूरों के लेकर व्यवसाइयों और किसानों तक के लिए है कुछ न कुछ

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को जन-आवाज नाम दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि केंद्र सरकार में 22 लाख पद खाली पड़े है. अगर हम सत्ता में आए तो 31 मार्च 2020 तक इन पदों पर भर्ती करेंगे. इसके अलावा देश की सभी ग्राम पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. वहीं राहुल ने घोषणापत्र में एक साथ देश के सभी वर्ग को साधा है.

उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत जो भी युवा एंटरप्रन्योर बनना चाहता है, उसे अभी बहुत सारे विभागों से मंजूरी लेनी पड़ती है लेकिन कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तब कारोबार करने की चाहत रखने वाले युवाओं को तीन साल तक किसी से भी कोई मंजूरी लेने की जरुरत नहीं होगी.

राहुल ने मनरेगा योजना में 100 से बढ़ाकर 150 दिन तक रोजगार देने का वादा भी किया. राहुल ने कहा कि जीडीपी का छह प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े अस्पतालों में गरीब लोगों के इलाज के लिए कार्ययोजना बनाई गई है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिन राज्यों में हमारी सरकार है वहां हमने 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ किया है. सरकार आने पर किसानों के लिए अलग से किसान बजट लाया जाएगा. वहीं किसानों का कर्ज नहीं चुका पाने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया जाएगा. राहुल ने दोहराया कि सत्ता में आने पर 20 प्रतिशत गरीब परिवारोंं के लिए न्यूनतम आय योजना शुरु की जाएगी. इसके तहत हर गरीब परिवार को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/INCIndia/status/1112978608782364673

जो वादा किया है उसकी एक एक लाइन निभाएंगे

राहुल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोज झूठे वादे सुनते है.इसलिए हम जनता से कोई भी झूठे वादे नहीं करेंगे. हम हमारे घोषणापत्र का एक एक वादा निभाएंगे. सरकार में आने पर हम जीएसटी के स्वरुप को बदल देंगे. इसमें टैक्स को कम करेंगे और इसे आसान बनाएंगे. इसके साथ ही राहुल ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन पीएम और भाजपा आए दिन झूठ बोल रही है. चौकीदार चुप रह सकता है लेकिन भाग नहीं सकता है.

देश की जनता तय करेगी कौन होगा पीएम

कांग्रेस की सरकार बनने पर पीएम राहुल गांधी होंगे के सवाल के जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह मैं नहीं यह देश की जनता तय करेंगी. हिंदुत्व और राष्ट्रवाद कि ओर चुनावी रुख करने पर राहुल ने कहा कि देश में सभी हिंदू है. आज बात बेरोजगारी और राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति जैसे मसले पर होनी चाहिए. मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वह मुझसे इस मुद्दे पर बहस करें.आज पीएम मोदी प्रेस से सीधी बात करने से क्यों कतरा रहे. उन्हें सीधे सवाल के जवाब देना चाहिए. केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर राहुल ने कहा कि दक्षिण भारत में इस तरह की भावना है कि नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से उन्हें सरकार में हिस्सेदार नहीं बनाया है. मैंने यह तय किया है कि मैं उनका हिस्सा हूं और उनके साथ खड़ा हूं.

 

Exit mobile version