होम 2019 लोकसभा चुनाव भाजपा की भी कांग्रेस की तरह युवाओं पर है पैनी नज़र

भाजपा की भी कांग्रेस की तरह युवाओं पर है पैनी नज़र

भाजपा ने एक ओर युवाओं को 22 चैंपियन सेक्टर्स में नई नीति लाकर रोजगार पैदा करने की बात की है, वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में नए उद्योग शुरू करने वाले युवाओं को 3 वर्ष तक किसी भी विभाग से मंजूरी नहीं लेने का वादा किया.

भाजपा के संकल्प पत्र 2019 के लोकार्पण के बाद गुफ्तगू करते सुषमा, पीएम मोदी और जेटली/ फोटो- प्रवीण जैन

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दल युवा मतदाताओं पर नज़र गड़ाए हुए हैं. देश के दोनों प्रमुख दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को साधा है. भाजपा ने एक ओर युवाओं को 22 चैंपियन सेक्टर्स में नई नीति लाकर रोजगार पैदा करने की बात की है तो वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में नए उद्योग शुरू करने वाले युवाओं को तीन वर्ष तक किसी भी विभाग से मंजूरी नहीं लेने का वादा किया.

भाजपा नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पर रोज़गार सृजन करने में विफल होने का कांग्रेस का प्रहार उसके मेनिफेस्टो में नज़र आ रहा है. पकोड़े बनाने वालों को भी रोज़गार सृजन के रूप में गिनने पर भाजपा की खिल्ली उड़ाई गई थी. उसपर आरोप भी लगा की चूंकि एनएसएसओ के आकड़ें अनुकूल नहीं थे इसलिए भाजपा सरकार ने उसे जारी नहीं होने दिया. भाजपा जानती है कि 1.50 करोड़ 18-19 साल के पहली बार वोट करने वालों की इस चुनाव में अहम भूमिका रहेगी, इसलिए उनपर पार्टी की नज़र है.

युवाओं के लिए भाजपा ने यह किए है वादे

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में देश के युवाओं का खासी तवज्जों दी है. पार्टी देश के 22 चैपिंयन सेक्टर्स में नई नीति के द्वारा युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगी. युवा उद्यमियों के लिए 50 लाख तक कोलेटरेल मुक्त ऋण की नई स्कीम ला जाएगी. इसमें महिलाओं के लिए 50 और पुरुषों के लिए 20 प्रतिशत की लोन की गारंटी केंद्र सरकार द्वारा सुनिश्चित करवाई जाएगी.


यह भी पढ़ें: बीजेपी के ‘संकल्पपत्र’ पर कांग्रेस का हमला: कहा- ‘मोदी जी का मूलमंत्र- झांसे में फांसो’


इसके अलावा पार्टी ने उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए अपना फोकस बरकरार रखा है. इन राज्यों में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता देने और उत्तर पूर्व में रोजगार को खड़ा करने के लिए नई उद्यमशील उत्तरपूर्व योजना लाई जाएगी. वहीं, पीएम मुद्रा योजना के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए अब 30 करोड़ लोगों को इसका फायदा पहुंचाया जाएगा.
20 हजार करोड़ रुपए के ‘सीड स्टार्टअप फंड’ के जरिए स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा.

देश के युवाओं को समाज से जोड़ने के लिए स्कूल,अस्पताल, झील, सार्वजनिक उद्यान आदि का रखरखाव और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं युवाओं को नशे की लत से दूरने के लिए विशेष जागरुकता अभियान और उपचार कार्यक्रम शुरु किया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय शहरी युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाने और नगर निगम के मुद्दों के प्रति उनकी समझ को विकसित करने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

खेलों के बढावा देने के लिए खेलों को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा. खिलाड़ियों के विकास के लिए राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाएगा. राज्य व जिला स्तरीय पर योग्यता अनुसार खिलाड़ियों की पहचान उनकों प्रोत्साहित किया जाएगा.

कांग्रेस ने युवाओं के लिए किए है यह वादे

मेक इन इंडिया के तहत जो भी युवा एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है, उसे अभी बहुत सारे विभागों से मंजूरी लेनी पड़ती है लेकिन कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तब कारोबार करने की चाहत रखने वाले युवाओं को तीन साल तक किसी से भी कोई मंजूरी लेने की जरुरत नहीं होगी.

31 मार्च 2020 तक 22 लाख रिक्त सरकरी पदों को भरा जाएगा.वहीं राज्य सरकारों के खाली पड़े 20 लाख पदों को भी जल्द भरा जाएगा.ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में सेवा मित्र के नाम के 10 लाख नए पद सर्जन किया जाएगा. वहीं मनरेगा के तहत अब रोजगार के दिनों 100 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा.

Exit mobile version