होम 2019 लोकसभा चुनाव जगनमोहन रेड्डी पीएम मोदी से मिले, मुद्दों पर बाहर से देंगे एनडीए...

जगनमोहन रेड्डी पीएम मोदी से मिले, मुद्दों पर बाहर से देंगे एनडीए का साथ

रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी विजय हासिल कर 175 में से 151 सीटें जीती है और 25 लोकसभा में से 22 सीटें हासिल की है.

news on politics
पीएम मोदी के आवास लोक कल्याण मार्ग पर मिलने पहुंचे वाईएसआर कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी.

नई दिल्लीः वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगनमोहन रेड्डी विवार को दिल्ली पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात पीएम मोदी के आवास, लोक कल्याण मार्ग पर हुई. रेड्डी ने इस दौरान पीएम को गुलदस्ता और शाल भेंट की. रेड्डी 30 मई को आंध्र प्रदेश के सीएम की शपथ लेंगे.

रेड्डी जिनकी पार्टी ने आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी विजय हासिल करते हुए 175 में से 151 सीटें जीती है और 25 लोकसभा में से 22 सीटें हासिल की है, सूत्रों के अनुसार उन्होंने पीएम मोदी को बाहर से और मुद्दा आधारित समर्थन को लेकर बातचीत की.

रेड्डी शनिवार को हैदराबाद जाकर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने ताजे राजनीतिक घटनाक्रमों पर बात की और तेलुगु राज्य के विकास के लिए साथ-साथ काम करने का फैसला किया है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि जगनमोहन ने केसीआर को शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया जो 30 मई को विजयवाड़ा में होनी है.

वहीं हार के बाद आंध्र के मुख्यमंत्री रहे चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल नरसिम्हन को सौंप दिया था. गर्वनर ईएसएल नरसिम्महन की इस संबंध में जारी अधिसूचना के बाद शनिवार को राज्यसभा को भंग कर दिया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें के वाईएसआर ने एन चंद्रबाबू नायडू के नतृत्व वाली टीडीपी को राज्य की सत्ता से बाहर कर विधानभा में पूर्ण बहुमत हासिल किया है.

दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 17वीं लोकसभा के लिए स्वीप कर कुल 542 सीटों में से 352 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी अकेले 2014 की तुलना में 22 ज्यादा कुल 303 सीटें हासिल की हैं.

विधायकों ने चुना नेता

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को शनिवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना. जगन अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जगनमोहन रेड्डी समेत सभी 151 विधायकों ने राजधानी अमरावती के टाडेपल्ली क्षेत्र में स्थित रेड्डी के आवास पर हुई बैठक में भाग लिया था.

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version