होम 2019 लोकसभा चुनाव पूर्व पीएम देवगौड़ा हासन छोड़ कांग्रेस की इस सीट से लड़ रहे...

पूर्व पीएम देवगौड़ा हासन छोड़ कांग्रेस की इस सीट से लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व जेडी (एस) नेताओं की मांग पर लोकसभा का चुनाव कांग्रेस की सीट पर लड़ने का फैसला किया है.

H.D.Deve Gowda
एचडी देवगौड़ा, फाइल फोटो । अरिजीत सेन, गेट्टी इमेजेस

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी (एस) नेता एचडी देवेगौड़ा ने सोमवार को ऐलान किया कि वह अपनी हासन सीट को छोड़कर वर्तमान कांग्रेस नेता एसपी मुद्दाहनुमेगौडा की सीट टुमकुर से 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह फैसला वर्तमान एमपी को दुख पहुंचा सकता है. वह उन्हें दुखी नहीं करना चाहते. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें सब कुछ बता दिया है. उन्होंने कांग्रेस और जेडी (एस) नेताओं की मांग पर टुमकुर सीट का चुनाव किया है.

https://twitter.com/ANI/status/1110144991232516096?s=20

देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा में सांसद के तौर पर 29 साल दिये हैं. उन्होंन तय किया था कि प्राजवल रवन्ना हासन से चुनाव लड़ेंगे. फारूख अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद और मेरे दोस्तों सहित कई नेताओं ने मुझे चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था.

देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री दिया जबकि उन्होंने 37 सीटें जीती थी. हमने राहुल गांधी और सोनिया के सहयोग से सरकार बनाई. वह पूरे राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व पीएम ने कहा कि चंद्रबाबू के आमंत्रण पर वह आंध्रा भी प्रचार के लिए जाएंगे, है. हम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां हैं, जहां भी उनकी जरूररत होगी वहां जाकर प्रचार करेंगे.

गौरतलब है कि विगत महीनों कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच लगातार तनाव की खबरें अाती रहीं हैं. वर्तमान जेडीएस मुख्यमंत्री और एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारास्वामी कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने की धमकी दे चुके हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि वह गठबंधन की वजह से सीएम नहीं क्लर्क की तरह काम कर रहे हैं. मेरे ऊपर दबाव बढ़ाया गया तो वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे. इसका कई बार बीजेपी ने फायदा उठाते हुए कांग्रेस विधायकों पर डोरे डाले और उन्हें तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुई. लिहाजा गठबंधन पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन कांग्रेस के पक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा का ताजा बयान गठबंधन के लिए राहत देने वाला है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह गठबंधन में एकजुटता बढ़ाने में भी काम आएगा.

Exit mobile version