होम 2019 लोकसभा चुनाव पीएम मोदी का निशाना, कहा- ‘कांग्रेस का तो मतलब ही है झूठ,...

पीएम मोदी का निशाना, कहा- ‘कांग्रेस का तो मतलब ही है झूठ, प्रपंच और धोखा’

पीएम मोदी बोले हमारा कल्चर है विकास पंथी- जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जिसके लिए दल से भी बड़ा देश है.

pm modi at bhadohi
उत्तर प्रदेश के भदोही में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी- बीजेपी

नई दिल्ली: पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार देर शाम थम गया, सोमवार को पांचवें चरण में होने वाले मतदान सात राज्यों की 51 सीटों के लिए डाला जाएगा. सोमवार को डाले जाने वाले मतदान में कई राजनीतिक दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा, जिसमें बंगाल की सात सीटें वहीं उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में अमेठी, लखनऊ और रायबरेली प्रमुख हैं क्योंकि यहां से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनावी मैदान में हैं वहीं लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं. वहीं भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर चुनाव आयोग द्वारा लगी 72 घंटे की रोक आज समाप्त हो गई है.


5 मई: हर चुनावी खबर और हलचल की अपडेट-


पीएम ने राहुल गांधी को नामदार कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर रविवार को मध्यप्रदेश में जोरदार हमला बोला और कहा कि पहले बोफोर्स, फिर हेलिकॉप्टर और उसके बाद पनडुब्बी घोटाला सामने आया है.

मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नामदार कहकर संबोधित किया और कहा, ‘इंग्लैंड में नामदार ने एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम बैकऑप्स है. कंपनी का नाम उनके काम के तरीके से मिलता है, क्योंकि वे पर्दे के पीछे से काम करते हैं. इस कंपनी को वर्ष 2009 में बंद कर दिया गया. अब पता चला है कि उस कंपनी में नामदार के जो साझेदार थे, उनको 2011 में सबमरीन (पनडुब्बी) बनाने का भारत सरकार की तरफ से ठेका मिल गया. कभी कंपनी उनकी (राहुल गांधी) थी, कंपनी का मालिक कभी उनका दोस्त था. नामदार से जनता पूछ रही है कि आपको और आपके साझेदार को तो सिर्फ दलाली, लाइजनिंग का अनुभव था, फिर पनडुब्बी बनाने की लाइन में कैसे घुस गए. किसने मौका दिया.’

मोदी ने ने कहा, ‘जब से पनडुब्बी का मामला सामने आया है, तब से नामदार और सारे रागदरबारी कोप भवन में चले गए हैं. बोफोर्स तोप, फिर हेलिकॉप्टर और अब पनडुब्बी. अब जितना खोदोगे, जल हो, थल हो, नभ हो नामदार के घोटाले के सूत्र बढ़ते ही जा रहे हैं. मिशेल मामा तो अभी राज उगल ही रहा है. कांग्रेस का तो मतलब ही है झूठ, प्रपंच और धोखा.’

पीएम मोदी बोले हमारा कल्चर है विकास पंथी जिसके लिए दल से भी बड़ा देश 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के भदोही में अपने चुनावी भाषण में एकबार फिर से कांग्रेस पार्टी समेत वामपंथियों और सपा-बसपा पर निशाना साधा. मिशन पूर्वांचल की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में आजादी के बाद चार तरह के राजनीतिक कल्चर चले. पहला- नामपंथी, दूसरा- वामपंथी, तीसरा- दाम-दमनपंथी. उन्होंने इन तीनों को देश के लिए खतरा बताया और चौथा जिसे सही बताया वह जो हम लाये हैं- विकासपंथी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम मोदी भदोही में पार्टी प्रत्याशी रमेश चंद्र के लिए वोट करने की अपील की. पीएम ने इस दौरान कहा कि हमारे देश में अगर कोई आतंकी हमला होता है तो आपको दुःख होता है. हमला कश्मीर में हो मगर दुःख भदोही को होता है, हमला कश्मीर में हो लेकिन दिल कन्याकुमारी का रोता है. लेकिन जब उसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक होता है तो आपको गर्व होता है. जब आप सही नीयत और नीति से लोगों के हितों में काम करते हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है.

मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

पीएम ने आगे कहा कि ये भारत की बढ़ती ताकत का ही तो असर है, लेकिन मैं महामिलावट का क्या करूं जो भारत की इस कामयाबी को मानने को ही तैयार नहीं हैं. 2-3 दिन पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने भारत में सैंकड़ों लोगों की जान लेने वाले गुनहगार आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया. ये भारत की बढ़ती ताकत का ही तो असर है. महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया.

हर चीज को चुनाव के चश्में से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है. 2014 में आपके दिए एक वोट ने भारत को उस ऊंचाई पर पहुंचाने में बहुत बड़ी मदद की है.भदोही की साख कालीन से है, यहां का हर कालीन व्यापारी साख का मतलब क्या होता है इसको भली भांति समझता है.

मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं

हमारा कल्चर है विकास पंथी- जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जिसके लिए दल से भी बड़ा देश है. पीएम ने कहा कि अगर मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं तो मेरे गरीब भाईयों के हक के लिए लड़ता हूं. अगर मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं तो मैं देश के ईमानदारों के लिए एक दीवार बनकर उनकी मदद के लिए लड़ता हूं.

मुस्लिम महिलाओं का किया आह्वान

पीएम ने कहा आज यहां से मैं पूरे हिंदुस्तान की मुस्लिम बहनों से कहना चाहता हूं कि आज दुनिया के मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक की प्रथा नहीं है. हम भी भारत की मुस्लिम महिलाओं को वही अधिकार देना चाहते हैं, जो दुनिया के मुस्लिम देशों में मिला हुआ है.

बुआ-बबुआ पर साधा निशाना

जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास रखा गया था, लेकिन बुआ के बबुआ ने अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया. अब बुआ अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांग रही हैं:

साध्वी पर फिर लगे आरोप, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भेजा नोटिस

साध्वी प्रज्ञा को जबसे भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है तभी से वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी. जो आज सुबह पूरी हो गई. अभी यह अवधि पूरी नहीं हो गाई थी कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिबंध के दौरान चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है. उनके खिलाफ प्रतिबंध के दौरान 3 दिनों तक चुनाव प्रचार करने की शिकायत की गई थी. अधिकारी को प्रज्ञा के जवाब का इंतजार है. बता दें कि प्रज्ञा की भोपाल में टक्कर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है और दिग्विजय सिंह लंबे समय से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के आठ, हमीरपुर के एक और आगरा के एक मतदान केन्द्रों पर छह मई पुनर्मतदान होगा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट के जलालाबाद (132) के सेठ सियाराम इंटर कालेज जलालाबाद (289) कमरा नंबर-3, तिलहर (133) के एल.वी.जे.पी. इंटर कालेज (68) कमरा नंबर-4 तथा प्राथमिक पाठशाला रहदेवा (327), पुवायां (134) के जूनियर हाईस्कूल पुवायां (368) तथा सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानन्द (351) के साउथर्न कमरा, ददरौल (136) के प्राथमिक पाठशाला नगला बनवारी (140), प्राथमिक पाठशाला रामखेड़ा (255) तथा प्राथमिक पाठशाला कटिया रज्जब (371) में 6 मई को फिर से मतदान होगा.

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में चरखारी (231) के प्राथमिक विद्यालय फदना (127) में, 18-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आगरा में आगरा कैंट (87) के माननीय कांशीराम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय कोटली बगीचा चक सोयम (466) कमरा नंबर-3 में छह मई को पुनर्मतदान होगा.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कराए गए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की खराबी से मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था, वहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी आज सागर और ग्वालियर में करेंगे जनसभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, वे यहां भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में सागर और ग्वालियर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर डेढ़ बजे सागर और साढ़े चार बजे ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसी तरह भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गुना व देवास, नितिन गडकरी उज्जैन व भोपाल के कार्यक्रमों में शामिल होकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

( आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version