होम 2019 लोकसभा चुनाव ममता दीदी ‘जयश्री राम’ बोल कोलकाता आ रहा हूं, हिम्मत हो तो...

ममता दीदी ‘जयश्री राम’ बोल कोलकाता आ रहा हूं, हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना : शाह

आखिरी चरण के लिए बंगाल में 9 सीटों पर मतदान होना है. पश्चिम बंगाल प्रशासन ने एकबार फिर अमित शाह को जाधवपुर में रैली करने की अनुमति नहीं दी है.

amit-shah-2
अमित शाह बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए/ बीजेपी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा के बीच करीब-करीब देशभर में रविवार को हुआ मतदान शांति पूर्ण बीता. रविवार को छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. कल हुए मतदान का प्रतिशत 64 फीसदी रहा यह 2014 के मुकाबले एक फीसदी कम रहा है. 2014 में 65 फीसदी मतदान हुआ था. छह चरणों में अब तक कुल 482 सीटों पर मतदान हो चुका है. सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान किया जाएगा. इस चरण में पीएम की लोकसभा सीट वाराणसी सहित यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा जिसमें बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की तीन, केरल की आठ, पंजाब की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटें शामिल हैं.

आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है पीएम मोदी आज जहां तीन राज्यों में रैलियों और जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं अमित शाह पश्चिम बंगाल में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. खबर आ रही है कि एकबार फिर शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने से पश्चिम बंगाल प्रशासन ने रोक दिया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभाले पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका भी पूरी ताकत लगा कर पीएम मोदी को चुनौती दे रहे हैं. प्रियंका आज मध्यप्रदेश में हैं वहीं भाई राहुल पंजाब में मतदाताओं के बीच जाएंगे. वहीं सपा-बसपा गठबंधन समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपने नेताओं को जिताने के लिए जी-जान से उनके प्रचार में जुटे हुए हैं.


13 मई: चुनावी हलचल की हर अपडेट


ममता दीदी जयश्री राम बोलकर कोलकाता आ रहा हूं, हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना : अमित शाह

बंगाल में अमित शाह की रैली करने पर रोक लगाने पर शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोमवार को एक जनसभा बंगाल के जाधवपुर में थी. वो ममता दीदी के भतीजे की सीट है. हार के डर से ममता दीदी ने वहां हमें जनसभा की अनुमति नहीं दी.

ममता दीदी आप चाहे जो करो, लेकिन बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस को हराना है. शाह ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते. मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाला हूं. ममता दीदी अगर हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना. ममता दीदी आप मुझे रोक सकती हो, लेकिन जनता को रोक नहीं सकती. जनता ने इस बार आपकी विदाई तय कर दी है.

प्रचार अभियान के दौरान बाल-बाल बचे सनी देओल

अभिनेता से नेता बने सनी देओल सोमवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए जब अमृतसर-गुरदासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते समय उनकी एसयूवी का एक टायर फट गया. पुलिस ने बताया कि सनी देओल के काफिले में चल रहे कम से कम चार वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए. हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना के दौरान अभिनेता रोड शो के लिए जा रहे थे. इसके बाद वह एक अन्य वाहन में घटनास्थल से चले गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

62 वर्षीय देओल गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चार बार सांसद रहे थे. अप्रैल 2017 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था.

प्रियंका ने महाकाल का किया दर्शन, शिवराज ने किया हमला

प्रियंका गांधी आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं वह आज बैक टू बैक तीन रैलियां करने जा रही हैं. रैलियों से पहले प्रियंका उज्जैन पहुंची और उन्होंने महाकाल में दर्शन किया और पूजा अर्चना की. उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी और इंदौर में रोड शो भी करेंगी.

इससे पहले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला किया. उन्होंने कहा,  ‘प्रियंका जी आप महाकाल में दर्शन करेंगी. आप कमलनाथ से और अपने भाई से सवाल पूछिए कि उन्होंने 10 दिनों में कर्ज माफ़ी का वादा किया था, उन्होंने कहा था कि अगर 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री को हटा दिया जायेगा. मैं बताना चाहता हूं कि किसानों का कर्ज़ माफ़ नहीं किया गया है. कमलनाथ आपके भाई को बरगला रहे हैं और आपके भाई झूठ बोल रहे हैं.

सैम पित्रोदा को माफ़ी मांगनी चाहिए: राहुल गांधी

सिख दंगे पर सैम पित्रोदा के दिए गए बयान के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर आ गई है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा सैम पित्रोदा ने 1984 के बारे में जो कहा, वह बिल्कुल गलत है और उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. मैंने उनसे फोन पर कहा, आपने जो कहा वह गलत था, आपको शर्मिंदा होना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

अमित शाह को जाधवपुर में रैली की अनुमति नहीं

चुनाव धीरे-धीरे आखिरी चरण की ओर बढ़ चुका है. इसबीच पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी में न केवल सीधी चुनावी टक्कर हो रही है बल्कि बंगाल प्रशासन और पार्टी अध्यक्ष में नाक की लड़ाई भी चल निकली है. आखिरी चरण के लिए बंगाल में 9 सीटों पर मतदान होना है. आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिलों में मिलाकर तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमित शाह को जाधवपुर में रैली करने की अनुमति पश्चिम बंगाल प्रशासन ने नहीं दी है.

प्रियंका मध्य प्रदेश में- महाकाल का करेंगी दर्शन

मध्यप्रदेश में अभी-अभी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत हांसिल की है और 15 साल से सूबे में विराजमान बीजेपी की सरकार को हटाया है जिसे देखते हुए पार्टी यहां दुगुनी मेहनत कर रही है. पिछले दिनों राहुल गांधी की जनसभा के बाद आज प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश पहुंच रहीं हैं. वह उज्जैन, रतलाम और इंदौर में जनसभा को संबोधित करेंगी इससे पहले वह उज्जैन में महाकाल के दर्शन को भी जाएंगी.

राहुल पंजाब में 

वहीं राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर हैं जहां वह लुधियाना और होशियारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी तीन राज्यों में करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे पर रहेंगे. वो सुबह मध्यप्रदेश के रतलाम में रैली करेंगे. दोपहर को हिमाचल प्रदेश के सोलन में और शाम 5.30 बजे पंजाब के बठिंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version