scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में दो हिंदू अधकारियों को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पदोन्नत किया गया

पाकिस्तान में दो हिंदू अधकारियों को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पदोन्नत किया गया

Text Size:

सज्जाद हुसैन, 25 फरवरी (भाषा) पाकिस्तानी सेना में पहली बार दो हिंदू अधिकारियों को लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक की पदोन्नति दी गयी है।

पाकिस्तानी मीडिया में आयी इस खबर के प्रति इस कट्टरपंथी मुस्लिम बहुल देश में सोशल मीडिया में विशेष रूचि देखी जा रही है।

खबरों के अनुसार मेजर डॉ. कैलाश कुमार और मेजर डॉ. अनिल कुमार को पदोन्नत कर लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया है। पाकिस्तानी सेना के प्रोन्नति बोर्ड ने उनकी पदोन्नति को मंजूरी दी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक सिंध प्रांत के तारपारकार जिले के कैलाश कुमार 2019 में हिंदू समुदाय से देश के पहले मेजर बने थे। वह 1981 में पैदा हुए थे और लियाकत विश्वविद्यालय से एमबीबीएस करने के बाद 2008 में कैप्टन के रूप में सेना में शामिल हुए थे।

अनिल कुमार कैलाश कुमार से एक साल छोटे हैं। वह भी सिंध प्रात के बादिन के रहने वाले हैं। वह 2007 में सेना में आये थे।

बृहस्पतिवार को सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन ने कैलाश कुमार की प्रोन्नति के बारे में ट्वीट किया।

पीटीवी ने लिखा, ‘‘ कुमार लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पदोन्नत होने वाले पहले हिंदू अधिकारी हैं।’’

इस खबर पर पाकिस्तान में हिंदुओं के अधिकार के लिए अभियान चलाने वाले कपिल देव ने लिखा कि कैलाश कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में प्रोन्नत कर इतिहास रचा गया।

हालांकि इन प्रोन्नतियों के बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments