scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमविदेशदक्षिण अफ्रीका ने रूस से यूक्रेन से तुरंत सेना वापस बुलाने का आग्रह किया

दक्षिण अफ्रीका ने रूस से यूक्रेन से तुरंत सेना वापस बुलाने का आग्रह किया

Text Size:

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 25 फरवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर ‘‘निराशा’’ जताई है और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार इस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर जोर देते हुए रूस से तुरंत अपनी सेना वापस बुलाने का आग्रह किया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सैन्य बलों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर चौतरफा हमला किया। पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे।’’

दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका गणराज्य यूक्रेन में संघर्ष के बढ़ने से निराश है। हमें खेद है कि कूटनीति माध्यम से संकट का समाधान किये जाने के आह्वान के बावजूद स्थिति खराब हुई है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘दक्षिण अफ्रीका ने रूस से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार यूक्रेन से अपनी सेना को तुरंत वापस बुलाने का आह्वान किया, जिसमें सभी सदस्य देशों को अपने अंतरराष्ट्रीय विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने का निर्देश है ताकि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा खतरे में न पड़े।’’

दक्षिण अफ्रीका में यूक्रेन के राजदूत लिउबोव एब्रावितोवा ने इस बयान का स्वागत किया और इसे ‘‘रूस के लिए एक कड़ा संदेश’’ बताया।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की चिंता का समर्थन करते हुए बयान में कहा गया है, ‘‘कोई भी देश इस संघर्ष के प्रभावों से सुरक्षित नहीं है, विशेष रूप से ऐसे समय में जब विश्व कोविड-19 महामारी से उभर रहा था।’’

दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता बनाये रखने पर जोर दिया। सरकार ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के चौतरफा हमले के बावजूद कूटनीति के जरिये मामले को सुलझाने के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं होने चाहिए।

उसने कहा, ‘‘हम सभी पक्षों से समझौते की भावना के अनुरूप मामले को सुलझाने का आग्रह करते हैं। हम सभी पक्षों से रूस द्वारा उठाई गई चिंताओं का समाधान खोजने के लिए राजनयिक प्रयास फिर से शुरू करने का आह्वान करते हैं।’’

इस बीच, विदेश मंत्रालय ने इन दावों का खंडन किया है कि रूसी आक्रमण के बाद दक्षिण अफ्रीकी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments