scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशरूस का उदार रेडियो स्टेशन ‘एखो मॉस्किवी’ यूक्रेन से जुड़ी खबरें चलाने के बाद बंद

रूस का उदार रेडियो स्टेशन ‘एखो मॉस्किवी’ यूक्रेन से जुड़ी खबरें चलाने के बाद बंद

Text Size:

मॉस्को, तीन मार्च (भाषा) रूस के प्रमुख मीडिया संस्थानों में शामिल उदार रुख वाले रेडियो स्टेशन ‘एखो मॉस्किवी’ को यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के संबंध में आलोचनात्मक खबरें प्रसारित करने के चलते बंद कर दिया गया है। रेडियो स्टेशन के प्रमुख ने यह जानकारी दी।

रेडियो स्टेशन के प्रधान संपादक और देश के जाने-माने पत्रकार एलेक्से वेनेडिक्टोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “उच्च पदस्थ लोगों ने उन्हें पहले ही संकेत दिया था कि इस तरह के कदम पर विचार किया जा रहा है।”

वेनेडिक्टोव ने बताया कि ‘एखो मॉस्किवी’ के निदेशक मंडल ने अपने रेडियो चैनल और वेबसाइट को बहुमत से बंद करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने समाचार एंजेसी ‘तास’ को बताया कि शाम तक उनकी रेडियो स्टेशन के पत्रकारों के साथ बैठक करने की योजना है।

रूस के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने पहले ही मांग की थी कि यूक्रेन पर रूसी कार्रवाई से जुड़ी खबरें चलाने के लिए रेडियो स्टेशन ‘एखो मॉस्किवी’ और टीवी चैलन ‘दोज्द’ पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

‘तास’ की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है, “एखो मॉस्किवी तक पहुंच बाधित करने की रूसी अभियोजक जनरल कार्यालय की सिफारिश पर विचार करने के बाद ‘एखो मॉस्किवी संयुक्त स्टॉक कंपनी’ के निदेशक मंडल ने तीन मार्च को फैसला किया कि उसके रेडियो चैनल सहित अन्य सभी मीडिया आउटलेट को बंद कर दिया जाएगा।”

इस बीच, अमेरिका के विदेश विभाग ने ‘मीडिया की आजादी पर प्रहार’ करने और ‘यूक्रेन पर क्रूर आक्रमण की सच्चाई को दबाने’ के कथित प्रयासों के लिए रूस की आलोचना की है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया संस्थानों पर ‘चरमपंथी गतिविधियों और हिंसा को बढ़ावा देने’ और ‘यूक्रेन में रूसी बलों के कार्यों के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी साझा करने’ का बेबुनियाद आरोप लगाया गया था।

बयान के मुताबिक, रूस की सरकार ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों की भी आवाज दबा रही है, जिन पर रूस के लाखों नागरिक स्वतंत्र जानकारी तक पहुंच हासिल करने और एक-दूसरे के साथ-साथ बाहरी दुनिया से भी संपर्क बनाए रखने के लिए निर्भर हैं।

गौरतलब है कि रूस में मीडिया संस्थानों को आधिकारिक सूत्रों द्वारा मुहैया कराई जाने वाली जानकारियों को ही प्रसारित-प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए हैं।

रूस ने ‘आक्रमण’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। मॉस्को का कहना है कि उसने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान शुरू किया है।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments