scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमविदेशयूक्रेन संकट के बीच चीन में संसद का अहम सत्र शुरू होने की तैयारी

यूक्रेन संकट के बीच चीन में संसद का अहम सत्र शुरू होने की तैयारी

Text Size:

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, तीन मार्च (भाषा) चीन में यूक्रेन संकट को लेकर वैश्विक उथल पुथल और इस साल नेतृत्व में होने वाले बदलाव के बीच उसका अहम सालाना संसद सत्र शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग का 10 साल का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है और वह अभूतपूर्व रूप से तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं।

चीन का सालाना संसद सत्र शुक्रवार से शुरू होगा और यह राष्ट्रीय विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) और सलाहकार निकाय चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस (सीपीपीसीसी) से दो हफ्ते अधिक समय तक चलता है।

सीपीसीसी का सत्र शुक्रवार को शुरू होगा जबकि एनपीसी का सत्र शनिवार से शुरू होगा।

इस साल दोनों सत्रों की महत्ता यह है कि यह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दूसरे पांच साल के कार्यकाल का अंतिम वर्ष है। उनके सभी पूर्ववर्ती दो बार के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए थे जबकि शी के जीवनभर सत्ता में रहने की संभावना है।

शी के अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल को अगले कुछ महीनों में सीपीसी कांग्रेस द्वारा मान्यता दिए जाने की उम्मीद है। उनकी तुलना अब पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग से हो रही है जो 1976 में अपनी मौत तक सत्ता में बने रहे।

पार्टी, सेना और राष्ट्रपति कार्यालय का नेतृत्व करने वाले शी के सत्ता में बने रहने की उम्मीद है।

साथ ही ये दोनों सत्र यूक्रेन में रूस के आक्रमण की पृष्ठभूमि में हो रहे हैं। इस हमले से वैश्विक राजनीतिक संकट पैदा हो गया है और इसके साथ ही रूस के साथ चीन के करीबी संबंधों की परीक्षा हो रही है।

बीजिंग शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन समेत कई मुद्दों को लेकर अमेरिका, यूरोपीय संघ और उनके सहयोगियों से राजनीतिक और व्यापारिक हमले का भी सामना कर रहा है।

इन दो सत्रों से पहले चीन ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी लोकतंत्र पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका अपने हितों को साधने के लिए लोकतंत्र को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments