scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमविदेशओलंपियन अरशद नदीम की ‘LeT के सदस्य के साथ तस्वीर’; BJP नेता ने पूूछा — ‘क्या सभी पाकिस्तानी आतंकवादी?’

ओलंपियन अरशद नदीम की ‘LeT के सदस्य के साथ तस्वीर’; BJP नेता ने पूूछा — ‘क्या सभी पाकिस्तानी आतंकवादी?’

वीडियो में मुहम्मद हारिस को नदीम से कहते देखा जा सकता है कि उन्होंने मुस्लिम उम्माह को गौरवान्वित किया है. भाजपा के दिलीप घोष ने कहा, ‘जिहाद का समर्थन करना पाकिस्तानियों की स्वाभाविक प्रवृत्ति.’

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रमुख दिलीप घोष ने बुधवार को ओलंपिक के भाला फेंक मुकाबले में पाकिस्तान के स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम की आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कथित सदस्य मुहम्मद हारिस डार के साथ तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं.

विवादास्पद सवाल, “क्या सभी पाकिस्तानी आतंकवादी हैं?” के साथ तस्वीरों को शीर्षक देते हुए घोष ने लिखा, “जिहाद का समर्थन करना पाकिस्तानी लोगों की स्वाभाविक प्रवृत्ति है. यहां तक ​​कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भी इससे अलग नहीं है.”

बंगाल भाजपा के पूर्व प्रमुख, जिन्हें पिछले लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था, ने डार को “मिल्ली मुस्लिम लीग का संयुक्त सचिव” भी बताया, जो आतंकवादी हाफिज़ सईद द्वारा लश्कर के मुखौटे के रूप में स्थापित एक राजनीतिक पार्टी है.

भारत ने हाफिज़ सईद पर 2008 में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे. दस साल बाद, अमेरिका ने मिल्ली मुस्लिम लीग और उसके अधिकारियों को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी नामित किया था.

ऑनलाइन वायरल वीडियो में डार को कथित तौर पर नदीम से कहते हुए देखा जा सकता है कि उन्होंने पूरे मुस्लिम उम्माह को गौरवान्वित किया है और उन्हें पाकिस्तान में रहना चाहिए और दुनिया में इसकी जगह पक्की करनी चाहिए. हालांकि, दिप्रिंट ने स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं की है.

डार के यह कहने पर, नदीम को सिर हिलाते देखा गया: “(आपकी उपलब्धि) एक बड़ी बात है…इसने युवाओं को उत्साहित किया है. हम अब विकसित दुनिया की तरह टूर्नामेंट आयोजित करेंगे.” नदीम समेत बाकी के लोग पर इस पर तालियां बजाते हैं.

बता दें कि पिछले गुरुवार को नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गत चैंपियन नीरज चोपड़ा को हराकर एथलेटिक्स में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक पदक जीता. नदीम ने 92.97 मीटर के साथ अपने दूसरे थ्रो पर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिससे वे सर्वकालिक सूची में छठे स्थान पर आ गए.

share & View comments