scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशविवादास्पद अमेरिकी अनुदान सहायता पर नेपाली प्रतिनिधि सभा की बैठक एक बार फिर रविवार तक स्थगित

विवादास्पद अमेरिकी अनुदान सहायता पर नेपाली प्रतिनिधि सभा की बैठक एक बार फिर रविवार तक स्थगित

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 25 फरवरी (भाषा) नेपाल की प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच अमेरिका के 50 करोड़ डॉलर के विवादित मिलेनियम कॉरपोरेशन चैलेंज (एमसीसी) कार्यक्रम पर आम सहमति नहीं बन पाने के कारण प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के अनुरोध पर सभा की बैठक एक बार फिर रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

नेपाल की संसद के सूत्रों ने यह जानकारी दी कि अमेरिकी अनुदान सहायता को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आपसी सहमति नहीं बन सकी।

अमेरिका और नेपाल ने 2017 में एमसीसी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसका उद्देश्य नेपाल के बुनियादी ढांचे का निर्माण है। इनमें विद्युत पारेषण लाइन और राष्ट्रीय राजमार्गों में सुधार आदि शामिल हैं।

कुछ राजनीतिक दलों के जोरदार विरोध के बीच रविवार को इसे संसद के निचले सदन में मंजूरी के लिए पेश किया गया था। अमेरिकी सरकार ने नेपाली संसद से अनुदान परियोजना के समर्थन की समय सीमा 28 फरवरी निर्धारित की है।

सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली सदन की बैठक को रविवार दोपहर एक बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है, ताकि अमेरिकी अनुदान सहायता समझौते के मुद्दे पर राजनीतिक दलों के बीच सहमति बन सके।

यह दूसरी बार है जब राजनीतिक दलों की आम सहमति न बनने का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर बैठक स्थगित कर दी गई है। पहले यह बैठक बृहस्तपतिवार को होने वाली थी लेकिन इसे आज के लिए टाल दिया गया था।

देउबा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि चूंकि राजनीतिक दलों को एमसीसी के मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है, इसलिए प्रतिनिधि सभा की बैठक दूसरी बार स्थगित की गई।

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments