इस्लामाबाद, 17 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान ब्रिटेन के एक सैन्य एयरशो में भाग लेंगे। वायु सेना ने बृहस्पतिवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है, “दुनिया के सबसे बड़े सैन्य एयरशो में से एक आरआईएटी (रॉयल इंटरनेशनल एयर टैटू) में पाकिस्तान वायु सेना की भागीदारी इसकी पेशेवर उत्कृष्टता को प्रदर्शित करती है।”
बयान के अनुसार विमान पहले ही रॉयल एयर फोर्स बेस फेयरफोर्ड पर उतर चुके हैं।
बयान में कहा गया है, “जेएफ-17 ब्लॉक-3 ईएएसए रडार और लंबी दूरी की बीवीआर से लैस बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जो विभिन्न प्रकार के लड़ाकू अभियानों को अंजाम देने में सक्षम है। ”
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हालिया संघर्ष में जेएफ-17 के इस्तेमाल का दावा किया था।
बयान में कहा गया है कि 18 से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाला आरआईएटी 2025 पचास वर्षों से अधिक समय से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया कि पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) और चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (सीएसी) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जेएफ-17 बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जिसने पहली बार 2003 में उड़ान भरी थी।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.