scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमविदेशसिंगापुर में सिम्बेक्स अभ्यास में भाग लेगी भारतीय नौसेना

सिंगापुर में सिम्बेक्स अभ्यास में भाग लेगी भारतीय नौसेना

Text Size:

सिंगापुर, 18 जुलाई (भाषा) भारतीय नौसेना सिंगापुर के साथ अपने सैन्य अभ्यास सिम्बेक्स के 32वें संस्करण में भाग लेगी। सिंगापुर में उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने यह जानकारी दी।

भारतीय नौसेना और सिंगापुर गणराज्य नौसेना (आरएसएन) हर साल सिंगापुर-भारत द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (सिम्बेक्स) आयोजित करती हैं। यह अभ्यास इस महीने के अंत में सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा। पहले इसे लॉयन किंग अभ्यास के नाम से जाना जाता था।

अंबुले ने 16-19 जुलाई तक सिंगापुर की यात्रा पर आए पूर्वी बेड़े के पोत आईएनएस शक्ति पर 200 से अधिक अतिथियों को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘क्षेत्र की नौसेनाओं, विशेष रूप से सिंगापुर की नौसेना के साथ भारतीय नौसेना का सहयोग लगातार बढ़ रहा है, जो निस्संदेह तीन दशक से भी अधिक समय पहले किए गए एक प्रयास का परिणाम है और यह सहयोग पिछले वर्षों से लगातार बढ़ता जा रहा है।”

उन्होंने दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में आयोजित अभ्यासों में भारतीय नौसेना की भागीदारी के बारे में कहा, ‘ये गतिविधियां विशेष रूप से समुद्री क्षेत्र में बदलते प्रतिमानों और चुनौतियों को देखते हुए सहयोग बढ़ाने पर आधारित भारत के विजन सागर और एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप हैं।”

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments