scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशपैगंबर मोहम्मद पर पुतिन के बयान को इमरान खान ने सराहा लेकिन हर पाकिस्तानी इससे खुश नहीं

पैगंबर मोहम्मद पर पुतिन के बयान को इमरान खान ने सराहा लेकिन हर पाकिस्तानी इससे खुश नहीं

पिछले महीने रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद का अपमान करना कोई आर्टिस्टिक आज़ादी नहीं है बल्कि 'धार्मिक आज़ादी का उल्लंघन' है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस सदी के दो सबसे विवादित सवालों का आखिरकार जवाब दे दिया. पहला, क्या पैगंबर मोहम्मद का अपमान करना आर्टिस्टिक आज़ादी है और दूसरा, क्या रूस एक पश्चिमी देश है?

लेकिन उनके जवाबों से पाकिस्तान में हर कोई खुश नहीं है.

पीएम इमरान खान ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उनके पिछले महीने के बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद का अपमान करना कोई आर्टिस्टिक आज़ादी नहीं है बल्कि ‘धार्मिक आज़ादी का उल्लंघन’ है.

कुछ लोग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट को ‘बचकाना’ बता रहे हैं वहीं दूसरे लोग कह रहे हैं कि इस तरह के बयान की क्या जरूरत थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एक यूज़र ने कहा, ‘पीएम इमरान खान ने पुतिन के उस बयान के लिए उनसे बात की जो शायद वो भी न दोहराए और शायद अब वो उन्हें याद भी नहीं होगा.’

वहीं एक यूज़र ने इमरान खान को ट्वीट कर धन्यवाद कहा.

वहीं कई लोगों ने इस मौके पर प्रधानमंत्री इमरान खान से पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर सवाल किए.

खान पर निशाना साधते हुए एक यूज़र ने कहा कि रूस पश्चिमी मुल्क नहीं है.

पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर समीरा खान ने कहा, ‘रूस पश्चिम का हिस्सा नहीं है बल्कि एक महान भावना है.’ एक अन्य यूज़र ने कहा, ‘रूस में भी कोई नहीं सोचता कि उनका देश एशियाई है.’

वहीं कुछ ने पाकिस्तानी पीएम को ‘मदीना राज्य’ की विशेषता बताई.


यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया एलान, भगवंत मान होंगे पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार


‘पैगंबर मुहम्मद का अपमान कलात्मक स्वतंत्रता नहीं’

पिछले महीने, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वार्षिक समाचार सम्मेलन के दौरान कहा था, ‘पैगंबर का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं का उल्लंघन है.’

पाकिस्तान के पीएमओ ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई बार बढ़ते इस्लामोफोबिया और उससे जुड़ी नफरत को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में जिक्र किया है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘अक्खा पब्लिक को मालूम है, कौन आने वाला है’: भगवंत मान को लेकर पंजाब यूथ कांग्रेस और AAP आमने-सामने


 

share & View comments