scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमविदेशचीन और अमेरिका ने की आपसी तनाव कम करने की पहल, एक-दूसरे के पत्रकारों पर लगाए गए प्रतिबंधों में देंगे ढील

चीन और अमेरिका ने की आपसी तनाव कम करने की पहल, एक-दूसरे के पत्रकारों पर लगाए गए प्रतिबंधों में देंगे ढील

मीडियाकर्मियों की संख्या सीमित करने से दोनों देशों के बीच एक साल से अधिक समय से तनाव कायम है. अमेरिका ने चीन के सरकारी मीडियाकर्मियों को जारी किए गए वीजा की संख्या सीमित कर दी थी.

Text Size:

बीजिंग: चीन और अमेरिका एक-दूसरे के मीडिया कर्मियों पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने को सहमत हो गए हैं.

आधिकारिक समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने बुधवार को एक खबर में बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन के बीच मंगलवार को ऑनलाइन हुई शिखर वार्ता से पहले इस पर समझौता हुआ था.

‘चाइना डेली’ ने बताया कि इस समझौते के तहत अमेरिका, चीन के मीडिया कर्मियों को एक साल का मल्टी-एंट्री वीजा जारी करेगा. मल्टी-एंट्री वीजा के तहत एक व्यक्ति एक से अधिक बार उस देश की यात्रा कर सकता है जिसका वीजा उसे दिया गया है.

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार देर रात ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को एक बयान में बताया कि चीन, अमेरिकी पत्रकारों के समूह को वीजा जारी करने के लिए प्रतिबद्ध है, ‘बशर्ते वे सभी लागू कानूनों और नियमों के तहत पात्र हों.’

बयान में कहा गया है, ‘हम उन (चीनी) पत्रकारों को भी वीजा जारी करते रहेंगे अन्य अमेरिकी कानून के तहत वीजा के लिए पात्र हैं.’

चीन वीजा की अवधि को बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है. अमेरिकी मीडिया वीजा अभी 90 दिन से एक साल तक के लिए वैलिड होता है.

विदेश मंत्रालय ने ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘पारस्परिक आधार पर, हम पीआरसी पत्रकारों को जारी किए गए अमेरिका वीज़ा की वैधता को भी एक वर्ष तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष मल्टी-एंट्री वीजा जारी करेंगे.

मीडियाकर्मियों की संख्या सीमित करने से दोनों देशों के बीच एक साल से अधिक समय से तनाव कायम है. उस समय अमेरिका ने चीन के सरकारी मीडियाकर्मियों को जारी किए गए वीजा की संख्या सीमित कर दी थी.

इसके जवाब में, चीन ने अमेरिकी मीडिया घरानों में काम करने वाले पत्रकारों को बर्खास्त कर दिया था और देश में काम करना जारी रखने वाले पत्रकारों पर गंभीर प्रतिबंध लगा दिए थे.

share & View comments