scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमविदेशकाबुल में सिख गुरुद्वारा के पास बम धमाके, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

काबुल में सिख गुरुद्वारा के पास बम धमाके, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

सिख समुदाय के नेताओं का अनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्वी शहर जलालाबाद और राजधानी काबुल में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने काबुल स्थित एक गुरुद्वारे पर हमले की आ रही रिपोर्ट पर अपने बयान में चिंता जाहिर की और कहा कि हम इस पूरी स्थिति पर नजदीक से नजर बनाए हुए हैं.

मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस मामले पर और जानकारी आने का अभी इंतजार किया जा रहा है.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक सिख गुरुद्वारे के पास एक व्यस्त सड़क पर कम से कम दो विस्फोट हुए.

‘टोलो न्यूज’ ने धमाके का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि विस्फोट काबुल के कार्ते परवान इलाके में हुआ. कार्ते परवान गुरुद्वारा उसी क्षेत्र में स्थित है. फिलहाल विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या पता नहीं चल पाई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एएनआई के सूत्रों के अनुसार गुरुद्वारा परिसर में 2 विस्फोट हुए और गुरुद्वारा से जुड़ी कुछ दुकानों में आग लग गई. माना जा रहा है कि कम से कम दो हमलावर गुरुद्वारा परिसर के अंदर हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि इस हमले में मरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

जानकारी के मुताबिक अभी तक तीन लोग को गुरुद्वारे से बाहर निकाला गया है जिनमें से 2 को अस्पताल भेजा गया है. वहीं गुरुद्वारे के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

सिख समुदाय के नेताओं का अनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्वी शहर जलालाबाद और राजधानी काबुल में हैं.

इस हमले में तीन तालिबान सैनिक भी घायल हुए हैं वहीं 2 हमलावरों को तालिबान सैनिकों ने घेर लिया है. माना जा रहा है कि 7-8 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं.

चीन की स्थानीय समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, ‘हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान इलाके में विस्फोट की आवाज सुनी. पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे के बाद दूसरा विस्फोट हुआ. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.’

हालांकि, धमाकों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने कार्ते परवान गुरुद्वारा के प्रमुख गुरनाम सिंह से बात की और वे अफगानिस्तान में सिखों के समर्थन के लिए वैश्विक तौर पर मांग कर रहे थे.’

(समाचार एजेंसी एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘अग्निवीरों’ के लिए CAPF और असम राइफल्स में 10% रिक्तियां होंगी आरक्षित: गृह मंत्रालय


 

share & View comments