scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमविदेशईरान में मॉरलिटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर 22 साल की महिला की मौत

ईरान में मॉरलिटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर 22 साल की महिला की मौत

22 वर्षीय महसा अमीनी अपने परिवार के साथ तेहरान की यात्रा पर थी, जब उसे स्पेशलिस्ट पुलिस इकाई ने हिरासत में ले लिया. कुछ समय बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और आपातकालीन सेवाओं के सहयोग से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Text Size:

तेहरानः ईरान की मॉरलिटी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से 22 वर्षीय महिला, महसा अमीनी की कोमा में जाने के बाद मौत हो गई जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. ईरान की मॉरलिटी महिलाओं के लिए एक खास ड्रेस कोड को लागू करवाती है.

खबरों के अनुसार, 22 वर्षीय महसा अमीनी अपने परिवार के साथ तेहरान की यात्रा पर थी, जब उसे स्पेशलिस्ट पुलिस इकाई ने हिरासत में ले लिया. कुछ समय बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और आपातकालीन सेवाओं के सहयोग से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

खबर के मुताबिक, ‘दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई और उसके शव को चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया. तेहरान पुलिस द्वारा अमीनी को नियमों के बारे में ‘निर्देश’ के लिए अन्य महिलाओं के साथ हिरासत में लिए जाने की पुष्टि के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है.

परिवार से बात करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने अमीनी को पकड़ लिया और उसे एक पुलिस वाहन के अंदर जबरन घुसा दिया. उसके भाई कियाराश ने हस्तक्षेप किया, लेकिन पुलिस ने उसे बताया कि वे उसकी बहन को ‘फिर से निर्देश’ देने के लिए एक घंटे के लिए पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं.

उसका भाई थाने के बाहर उसके छोड़ जाने का इंतजार कर रहा था, लेकिन एक एंबुलेंस वहां रुकी और उसे अस्पताल लेकर चली गई. मीडिया के मुताबिक, ‘महिला को मार्गदर्शन और शिक्षा के लिए ग्रेटर तेहरान पुलिस परिसर भेजा गया था, तभी अचानक अन्य लोगों की मौजूदगी में उसे दिल का दौरा पड़ा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुलिस द्वारा दी गई घटनाओं के कालक्रम पर सवाल उठाते हुए, महसा के परिवार ने कहा कि वह स्वस्थ थी और उसे हृदय से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी.

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा, ’22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की हिरासत में संदिग्ध मौत की परिस्थितियों, जिसमें हिरासत में प्रताड़ना और अन्य दुर्व्यवहार के आरोप शामिल हैं, की आपराधिक जांच की जानी चाहिए.

आगे कहा, ‘तेहरान में तथाकथित ‘मॉरलिटी पुलिस’ ने मनमाने ढंग से उसकी मृत्यु से तीन दिन पहले उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि देश के अपमानजनक और भेदभावपूर्ण मुंह ढकने के कानूनों को लागू किया. इसके लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए. इस घटना के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने गृह मंत्री को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया था.’


यह भी पढ़ेंः दलाई लामा समेत PM मोदी के 72वें जन्मदिन पर BJP सहित कई विपक्षी नेताओं ने दी बधाई, की अच्छे स्वास्थ्य की कामना


 

share & View comments