scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमविदेशमिजोरम में कोविड-19 के 123 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 123 नए मामले

Text Size:

आइजोल, आठ अप्रैल (भाषा) मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,336 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अभी तक 687 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 13.69 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को राज्य में 101 नए मामले सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 836 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 2,23,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को संक्रमण से 143 लोग उबरे। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.32 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 19 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें 721 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजवमी ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 8.34 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई हैं, जिनमें से 6.71 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments