scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमखेलमहिला जूनियर हॉकी एशिया कप : भारत ने मलेशिया को 2 . 1 से हराया

महिला जूनियर हॉकी एशिया कप : भारत ने मलेशिया को 2 . 1 से हराया

Text Size:

काकामिगाहारा, पांच जून ( भाषा ) भारतीय टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को सोमवार को 2 . 1 से हराया ।

भारत के लिये मुमताज खान ने दसवें और दीपिका ने 26वें मिनट में गोल किया । मलेशिया के लिये डियान नजेरी ने छठे मिनट में गोल दागा ।

इस जीत के बाद भारत पूल ए में शीर्ष पर है जिसने पहले मैच में उजबेकिस्तान को 22 . 0 से शिकस्त दी थी ।

भारत ने पहले मिनट से ही आक्रामक खेल दिखाया और कुछ पेनल्टी कॉर्नर बनाये हालांकि उन पर गोल नहीं हो सका । दूसरी ओर मलेशिया ने शुरूआत में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी और छठे ही मिनट में नजेरी ने उसके लिये गोल कर दिया ।

मलेशिया की बढत हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही और चार मिनट बाद मुमताज ने पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिये बराबरी का गोल किया । हाफ टाइम से चार मिनट पहले भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे दीपिका ने गोल में बदला ।

हाफटाइम के बाद कोई टीम गोल नहीं कर सकी ।

भारत का सामना मंगलवार को तीसरे पूल मैच में कोरिया से होगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments