scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलविश्वनाथ की आत्मकथा ‘रिस्ट एश्योर्ड’ का विमोचन

विश्वनाथ की आत्मकथा ‘रिस्ट एश्योर्ड’ का विमोचन

Text Size:

बेंगलुरू, 12 मार्च (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ की आत्मकथा ‘रिस्ट एश्योर्ड’ का शनिवार को यहां भारत और श्रीलंका के बीच दिन-रात के दूसरे टेस्ट के पहले दिन विमोचन किया गया।

भारतीय इतिहास के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल और अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले विश्वनाथ की जीवनी के सह लेखक वरिष्ठ पत्रकार आर कौशिक हैं।

दिन-रात्रि टेस्ट के डिनर ब्रेक के दौरान महान भारतीय खिलाड़ियों कपिल देव और सुनील गावस्कर ने संक्षिप्त समारोह में किताब का विमोचन किया।

बाद में मीडिया से बात करते हुए 73 साल के विश्वनाथ ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में कौशिक के विचार को ठुकरा दिया था लेकिन बाद में उनके परिवार ने उन्हें मनाया।

भारत के लिए 91 टेस्ट में 6080 रन बनाने वाले विश्वनाथ ने कहा, ‘‘मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया वह शानदार है। विश्व क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों (गावस्कर और कपिल) के बीच खड़ा होना। मेरे साथ अश्विसनीय बर्ताव हुआ।’’

कपिल ने कहा कि क्रिकेट के प्रशंसक के रूप में उन्होंने पहला आटोग्राफ विश्वनाथ का लिया था और उन्होंने इसे अभी भी सहेजकर रखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस किताब को 20 साल पहले लिखा जाना चाहिए था। काश मैं उनकी तरह बन पाता और उनकी तरह व्यवहार कर पाता। मैं हमेशा उनकी तरफ देखता था। खेल के सच्चे दूत।’’

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा, ‘‘वह मेरे सर्वकालिक हीरो हैं।’’

इस मौके पर मौजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारत के लिए खेलने की इच्छा रखने वाले युवा खिलाड़ियों को यह किताब पढ़कर खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments