नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को महिला विश्व कप विजेता टीम की तीन सदस्यों से मुलाकात की जो भारतीय रेलवे की कर्मचारी भी हैं।
रेल मंत्री ने आईसीसी टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की सराहना की।
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बल्लेबाज प्रतिका रावल, गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और ऑलराउंडर स्नेह राणा तीनों खिलाड़ी भारतीय रेलवे की गौरवान्वित कर्मचारी हैं।
इसके अनुसार वैष्णव ने कहा कि उन्हें महिला विश्व कप चैंपियन से मिलकर खुशी हुई। मुलाकात के दौरान भारतीय महिला सितारों ने अपने सफर और वर्षों के मैदानी अनुभव साझा किए।
बयान के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल का प्रतिनिधित्व करने वाली दिल्ली की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल अप्रैल 2023 में रेलवे में शामिल हुईं और हाल में उन्हें वरिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नत किया गया।
बयान में कहा गया, ‘‘उत्तर रेलवे के अंबाला डिविजन का प्रतिनिधित्व करने वाली हिमाचल प्रदेश की दाएं हाथ की गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर दिसंबर 2020 में भारतीय रेलवे में शामिल हुईं और तब से गेंद से लगातार मैच विजेता रही हैं। उन्होंने भारत की कई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘उत्तर रेलवे के मुरादाबाद डिविजन का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेह राणा 2018 से भारतीय रेलवे से जुड़ी हुई हैं। ’’
बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय रेलवे लंबे समय से भारत की खेल प्रतिभाओं को निखारने में एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है जिसके खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में देश का नाम रोशन करते रहे हैं। ’’
इसमें कहा गया, ‘‘रेलवे के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सहित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान अर्जित किए हैं। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
