scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलसमुद्र पार करके रिकॉर्ड बनाने को तैयार सोलापुर के तैराक भराडिया ऐतिहासिक

समुद्र पार करके रिकॉर्ड बनाने को तैयार सोलापुर के तैराक भराडिया ऐतिहासिक

Text Size:

सोलापुर (महाराष्ट्र), 11 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर के 18 वर्षीय तैराक कीर्ति नंदकिशोर भराडिया 20 सितंबर को श्रीलंका के तलाईमन्नार से भारत के धनुषकोडी (रामेश्वरम) तक बिना रुके तैरकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे।

तलाईमन्नार से धनुषकोडी तक अनुमानित दूरी 34 से 40 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने 12 से 14 घंटे लगने की उम्मीद है।

भराडिया की योजना स्थानीय समयानुसार सुबह दो बजे समुद्र में छलांग लगाने की है।

मुंबई में स्थित भराडिया की कोच रूपाली रेपले ने पुष्टि की कि विश्व रिकॉर्ड समुदाय के अधिकारी उनके प्रयास की देखरेख और प्रमाणीकरण के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे।

भारत और श्रीलंका की सरकारों ने भाराडिया की तैयारी और समर्पण को देखते हुए अपने जलक्षेत्र में इस ऐतिहासिक तैराकी के लिए विशेष अनुमति प्रदान की है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments