scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमखेलइतिहास रचने के बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करना चाहते हैं: उप्पल

इतिहास रचने के बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करना चाहते हैं: उप्पल

Text Size:

बेंगलुरु, 13 नवंबर (भाषा) भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान विशाल उप्पल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी टीम इतिहास रचने के लिए जुनूनी नहीं है बल्कि दो मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देकर अगले साल होने वाले बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) क्वालीफायर्स में आगे बढ़ने पर केंद्रित है।

भारत शुक्रवार से शुरू हो रहे प्लेऑफ में ऊंची रैंकिंग वाली स्लोवेनिया (शनिवार को) और नीदरलैंड (रविवार को) से भिड़ेगा। घरेलू टीम को अपने पहले क्वालीफायर्स में प्रवेश करने के लिए ग्रुप जी में शीर्ष पर रहना होगा।

उप्पल ने बृहस्पतिवार को केएसएलटीए में टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘हम इतिहास रचने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम दो बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं। उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ’’

उप्पल ने कहा कि उन्हें अपनी खेल योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने की जरूरत है जिससे इतिहास रचने जैसी चीजें अपने आप ही बन जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा और उन्हें कितनी अच्छी तरह से क्रियान्वित कर सकते हैं, इसे देखना होगा। इतिहास रचना भविष्य की बात है, इस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। हमारा नियंत्रण इस बात पर है कि हम किस तरह का प्रयास करेंगे और किस तरह का रवैया अपनाएंगे। ’’

उप्पल ने कहा, ‘‘हम अपने विरोधियों से मुकाबला करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है। हम बस उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो हमें करना है और हर दिन अपना शत प्रतिशत देंगे। ’’

पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी ने यह भी कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से टीम पर कोई दबाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से एक सम्मान की बात है और यह हम सभी के लिए बहुत खास है। यह पहली बार है जब भारत प्लेऑफ की मेजबानी कर रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय महिला टेनिस निश्चित रूप से सही रास्ते पर है। ’’

उप्पल ने कहा, ‘‘हमें नहीं लगता कि भारत में खेलने पर बहुत ज़्यादा दबाव होता है। मुझे लगता है कि भारत में खेलना हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है और हम यहां खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ’’

309 रैंकिंग वाली सहजा यमलापल्ली भारत की नंबर एक खिलाड़ी हैं और उन्हें दो बेहतर टीमों के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभानी होगी।

सहजा ने पिछले महीने पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस पर जीत के साथ अपनी काबिलियत का परिचय दिया था और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस दिन स्लोएन के खिलाफ जिस तरह से खेली, उससे मैं निश्चित रूप से खुश हूं। मेरा मतलब है, मैं आत्मविश्वास से भरी हूं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरी टीम यहां है और हम एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments