scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलनॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने केरल ब्लास्टर्स को ड्रॉ पर रोका

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने केरल ब्लास्टर्स को ड्रॉ पर रोका

Text Size:

गुवाहाटी, 29 सितंबर (भाषा)  नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने रेड कार्ड के कारण अंतिम आठ मिनटों तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में रविवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 1-1 की बराबरी पर रोका।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अलाएद्दीन एजारेइ ने 58वें मिनट में गोल दागा जबकि केरल ब्लास्टर्स की तरफ से  नौहा सदौई ने 67वें मिनट में गोल किया। नौहा सदौई को शानदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीम तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रा और एक हार से चार अंक लेकर तालिका में नौवें से छठे स्थान पर आ गई है। वहीं, ब्लास्टर्स की टीम जीत से चूकने के बावजूद आठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गयी। टीम के नाम तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रा और एक हार से चार अंक है।

मैच के अंतिम क्षणों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को करारा झटका लगा, जब सेंटर-बैट अशीर अख्तर को रैफरी ने 82वें मिनट में रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया। अशीर को यह कड़ी सजा दाहिने फ्लैंक पर नौहा सदौई को खतरनाक तरीके से गिराने के लिए मिली। लिहाजा, अंतिम आठ मिनटों में टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments