scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमखेलमहरीन भाटिया ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर में दो शॉट की बढ़त बनाई

महरीन भाटिया ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर में दो शॉट की बढ़त बनाई

Text Size:

नोएडा, 13 नवंबर (भाषा) एमेच्योर गोल्फर महरीन भाटिया ने बृहस्पतिवार को यहां अंतिम नौ होल में छह अंडर के स्कोर महिला पेशेवर गोल्फ टूर 2025 के पांचवें चरण में दो शॉट की बढ़त बना ली।

महरीन ने दूसरे दौर में पांच अंडर 66 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर आठ अंडर 134 है।

महरीन ने 2025 में पांच खिताब जीतने वाली वाणी कपूर पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है। वाणी दूसरे दौर में 67 के स्कोर से कुल छह अंडर 136 के स्कोर से दूसरे स्थान पर हैं।

इस साल दो खिताब जीतने वाली स्नेहा सिंह (70) चार अंडर 138 के स्कोर से तीसरे जबकि जाह्नवी बख्शी दो अंडर 140 के स्कोर से चौथे स्थान पर हैं।

शुरुआती दो दौर के बाद सिर्फ चार खिलाड़ी अंडर पार का स्कोर बना पाए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments