scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमखेलकेएसएलटीए बिली जीन किंग कप, बेंगलुरु ओपन, आईटीएफ डब्ल्यू100 की मेजबानी के लिए तैयार

केएसएलटीए बिली जीन किंग कप, बेंगलुरु ओपन, आईटीएफ डब्ल्यू100 की मेजबानी के लिए तैयार

Text Size:

बेंगलुरु, 29 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए)के सचिव महेश्वर राव ने बुधवार को एक शानदार टेनिस सत्र की मेजबानी की घोषणा की जिसकी शुरुआत अगले महीने के बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ से होगी। इसके बाद अगले साल बेंगलुरु ओपन और आईटीएफ डब्ल्यू100 टूर्नामेंट होगा।

बिली जीन किंग कप प्ले ऑफ 14 से 16 नवंबर के बीच होगा जबकि बेंगलुरु ओपन, एक एटीपी 125 प्रतियोगिता पांच से 11 जनवरी 2026 के बीच खेली जाएगी।

बेंगलुरु ओपन में विजेताओं को 125 एटीपी रैंकिंग अंक के अलावा कुल दो लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।

महेश्वर राव ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘“बिली जीन किंग कप, बेंगलुरु ओपन और आईटीएफ डब्ल्यू100 की मेजबानी करना विश्व स्तरीय प्रतिभा और जुनूनी प्रशंसकों को एक साथ लाने की हमारे शहर की काबिलियत को दिखाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बेंगलुरु को ‘टीम इंडिया’ का समर्थन करने और टेनिस के इस महोत्सव का जश्न मनाने के लिए पूरी ताकत से आते देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।’’

टीमें बिली जीन किंग कप के लिए नवंबर के पहले हफ्ते से पहुंचना शुरू हो जाएंगी। स्लोवेनिया सात जबकि नीदरलैंड नौ तारीख को शहर में पहुंचेगा।

भारतीय टीम में अंकिता रैना, श्रीवल्ली भामिदिपति, सहजा यमलापल्ली, प्रार्थना थोम्बारे और रिया भाटिया हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments