scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमखेलकोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्धता की पुष्टि की

कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्धता की पुष्टि की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा है कि भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने मंगलवार को पुष्टि की है कि वह 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे।

भारत के लिए अब सिर्फ एक प्रारूप में खेलने वाले कोहली अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेल रहे हैं। कोहली फरवरी 2010 में सेना के खिलाफ खेलने के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे।

सैंतीस साल के कोहली ने रांची में श्रृंखला के पहले मैच में अपना 52वां शतक बनाया जिससे पता चलता है कि वह इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद खेल के सिर्फ एक प्रारूप में खेलने के बावजूद लय में हैं।

कोहली ने बारबडोस में 2024 विश्व कप में भारत की जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।

जेटली ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। वह कितने मैच खेलेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है। बेशक उनके होने से दिल्ली ड्रेसिंग रूम को बहुत बढ़ावा मिलेगा।’’

दिल्ली विजय हजारे ट्रॉफी में अपना अभियान 24 दिसंबर को बेंगलुरु में आंध्र के खिलाफ शुरू करेगा। प्रतियोगिता में टीम कुल छह मैच खेलेगी।

जब कोहली मैदान पर होंगे तो प्रशंसकों के बड़ी संख्या में मैदान पर आने की उम्मीद है। इस साल की शुरुआत में कोहली एक रणजी ट्रॉफी मैच में आकर्षण का केंद्र थे जब उन्होंने 12 साल से अधिक समय में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

कोहली को खेलते हुए देखने के लिए 12000 से अधिक लोग आए थे। यह संख्या लंबे समय से किसी घरेलू मैच के लिए नहीं सुनी गई थी।

कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की तैयारी के लिए रणजी ट्रॉफी में लौटे थे लेकिन एक हैरान करने वाले फैसले में उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

बीसीसीआई ने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है जब तक कि वे चोटिल नहीं हों या राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हों।

इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा के भी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने की उम्मीद है।

कोहली और रोहित दोनों ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में रन बनाए थे। उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कई महीनों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

ऑस्ट्रेलिया में पहले दो मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद कोहली ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में अर्धशतक जड़ा था। ​​रोहित ने सिडनी में हुए उसी मैच में शतक लगाया था।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments