नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) चेन्नई सुपर वॉरियर्स ने इंडियन पिकलबॉल लीग (आईबीपीएल) में मंगलवार को हैदराबाद रॉयल्स पर 4-2 की शानदार जीत के साथ अपना अजेय क्रम जारी रखा तो वहीं, कैपिटल वॉरियर्स गुरुग्राम ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ एक रोमांचक ‘ग्रैंड रैली’ मुकाबले में जीत हासिल कर सत्र में पहली बार सफलता का स्वाद चखा।
इस बीच लखनऊ लेपर्ड्स ने भी जबरदस्त वापसी करते हुए मुंबई स्मैशर्स के साथ 3-3 से बराबरी का मुकाबला खेलकर ड्रा अर्जित किया।
हैदराबाद रॉयल्स और चेन्नई सुपर वॉरियर्स दोनों ही टीमें इस मैच से पहले अजेय थीं। मिच हैरग्रीव्स ने शुरुआती मुकाबले में दिव्यांशु कटारिया से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 15-14 से जीत दर्ज कर चेन्नई की टीम को आगे कर दिया।
चेन्नई ने पुरुष युगल में इस लय को जारी रखा जहां हैरग्रीव्स और हर्ष मेहता की जोड़ी ने कटारिया और बेन न्यूवेल को 15-13 से हराया।
रूज़ वैन रीक ने महिला एकल में मेगन फुज को 15-7 से शिकस्त दी और फिर आलिया इब्राहिम के साथ मिलकर महिला युगल को 15-11 से जीतकर मुकाबला चेन्नई के नाम कर दिया।
हैदराबाद ने ग्रैंड रैली में 21-16 से जीत हासिल करके कुछ सम्मान बचाया, लेकिन चेन्नई ने लगातार दो दिनों में दो जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखा।
लखनऊ लेपर्ड्स और मुंबई स्मैशर्स के बीच सत्र के सबसे नाटकीय मुकाबलों में से एक देखने को मिला। डीयूपीआर विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज क्वांग डुओंग ने आदित्य रुहेला पर 15-8 से आसान जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन लखनऊ ने पलटवार किया और रायलर डीहार्ट व हिमांश मेहता ने पुरुष युगल 15-13 से जीत लिया।
एलिसन हैरिस ने शेल्बी बेट्स के खिलाफ ‘गोल्डन पॉइंट’ थ्रिलर जीता। महिला युगल में बहनों पर्ल और नाओमी अमल्सदीवाला का आमना-सामना हुआ, जिसमें पर्ल और हैरिस ने मुंबई को 3-1 की बढ़त दिलाई।
लखनऊ ने हालांकि हार नहीं मानी और ‘ग्रैंड रैली में’ 21-15 से जीत दर्ज कर मैच को 3-3 से ड्रॉ करा लिया। गुरुग्राम के खिलाफ फुक हुइन्ह की जैक मुनरो पर 15-3 की सनसनीखेज जीत के बाद हुइन्ह और अर्जुन सिंह ने पुरुष युगल में 15-11 से जीत हासिल कर बेंगलुरु की बढ़त को दोगुना कर दिया।
एमिलिया श्मिट ने महिला एकल जीता और फिर नैमी मेहता के साथ महिला युगल को जीतकर मुकाबले को बराबर कर दिया। टाई को बराबर कर दिया।
स्तव्या भसीन ले शानदार बैकहैंड लगाकर ‘ग्रैंड रैली’ में गुरुग्राम की टीम को 21-20 से जीत दिला दी।
भाषा
आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
