scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलभारत के पेशेवर मुक्केबाज साबरी ने डब्ल्यूबीसी विश्व रैंकिंग में जगह बनायी

भारत के पेशेवर मुक्केबाज साबरी ने डब्ल्यूबीसी विश्व रैंकिंग में जगह बनायी

Text Size:

पुणे, 12 जून (भाषा) भारतीय पेशेवर मुक्केबाज साबरी जयशंकर विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गये है।

पिछले महीने डब्ल्यूबीसी के वेल्टरवेट वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन मुक्केबाज माइकल पेंग्यू को हराकर ऑस्ट्रालएशिया खिताब जीतने वाले जयशंकर को नवीनतम मासिक रैंकिंग में 36 वां स्थान दिया गया है।

      तमिलनाडु के मुक्केबाज वर्तमान में विश्व रैंकिंग में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं । वह ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह (विश्व मुक्केबाजी संगठन रैंकिंग) और नीरज गोयत (डब्ल्यूबीसी) के बाद सूची में शामिल होने वाले केवल तीसरे भारतीय हैं।

        उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे लगता है कि रैंकिंग में प्रवेश करने से मुझे और अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेने और अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments