scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमखेलभारत ने हांगकांग मास्टर्स एशिया कप हॉकी में पुरूष और महिला वर्ग में स्वर्ण जीते

भारत ने हांगकांग मास्टर्स एशिया कप हॉकी में पुरूष और महिला वर्ग में स्वर्ण जीते

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) भारत ने हांगकांग में आयोजित हांगकांग मास्टर्स एशिया कप 2025 में 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरूष और महिला मास्टर्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीते ।

हांगकांग फुटबॉल क्लब पर 26 से 30 नवंबर तक हुई विश्व मास्टर्स हॉकी एशिया चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष टीम ने ग्रुप चरण में हांगकांग को 4 . 0 और 5 . 4 से तथा सिंगापुर को 4 . 0 और 3 . 2 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में भारत ने ग्रुप चरण में सिंगापुर को 7 . 2 से हराया जबकि हांगकांग से 1 . 1 से ड्रॉ खेला । न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 2 . 4 से पराजय झेलनी पड़ी लेकिन फाइनल में हांगकांग को 2 . 0 से हराकर खिताब जीता ।

हॉकी इंडिया ने दोनों टीमों की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा ,‘‘ चैम्पियंस ऐसे दिखते हैं । भारत की महिला और पुरूष टीमों ने एशियाई मास्टर्स हॉकी कप में स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे का परचम लहराया ।’’

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments