scorecardresearch
Tuesday, 10 September, 2024
होमखेलमैं शारीरिक और भावनात्मक रूप से फिट होने के लिए छोटा ब्रेक ले रही हूं: पहलवान अंशु मलिक

मैं शारीरिक और भावनात्मक रूप से फिट होने के लिए छोटा ब्रेक ले रही हूं: पहलवान अंशु मलिक

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने सोमवार को कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर होने के बाद ‘शारीरिक और भावनात्मक रूप से फिट होने’ के लिए खेल से कुछ समय का ब्रेक ले रही हैं।

उन्होंने हालांकि मजबूत वापसी करने का वादा किया।

तेईस साल की यह खिलाड़ी 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से अनुभवी दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पांचवीं वरीय हेलेन लुसी मैरोयूलिस की चुनौती से पार नहीं पा सकी। वह 2-7 से हार गईं।

अपना दूसरा ओलंपिक खेल कर वापस लौटी आंशु ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘ इसे स्वीकार करना कठिन है, लेकिन यह एक खेल है और हार-जीत इसका हिस्सा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिणाम क्या है, मुझे कुश्ती पसंद है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ अब, यह एलए 2028 (लॉस एंजिलिस ओलंपिक) के लिए एक नयी शुरुआत होगी। मुझे पता है कि मैं एक योद्धा जैसी हूं और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर वापस आऊंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अभी शारीरिक और भावनात्मक रूप से फिट होने के लिए एक छोटा ब्रेक ले रही हूं। इस दौरान मैं देखूंगी कि मुझे कहां बदलाव करने की जरूरत है।’’

अंशु ने इस साल अप्रैल में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर से पेरिस खेलों का कोटा हासिल किया था।

उन्होंने अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ओलंपिक अब खत्म हो गया है और इसके साथ ही मेरा 12 साल का सपना भी टूट गया। मैंने 2012 में जब कुश्ती शुरू की थी तब अपने पिता से वादा किया था कि मैं 2024 ओलंपिक में पदक जीतूंगी।’’

अंशु ने कहा, ‘‘ मैंने उसके बाद से हर दिन बस उसी के लिए मेहनत की है। मैं बस इसे हासिल करने के सपने देखती हूं। मैंने सोचा था हालांकि वैसा नहीं हुआ।’’

अंशु एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता रही हैं।

वह पेरिस में तीन बार की विश्व चैंपियन अमेरिका की हेलन के खिलाफ 2-0 की बढ़त को बरकरार नहीं रख पाई और दमखम दिखाने के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments