scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलउम्मीद है कि जीसीएल शतरंज पर वैसे ही प्रभाव डालेगा जैसा आईपीएल ने क्रिकेट पर डाला : एरिगेसी

उम्मीद है कि जीसीएल शतरंज पर वैसे ही प्रभाव डालेगा जैसा आईपीएल ने क्रिकेट पर डाला : एरिगेसी

Text Size:

लंदन, 11 सितंबर ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को उम्मीद है कि वैश्विक शतरंज लीग से खेल पर उसी तरह असर पड़ेगा जो क्रिकेट पर आईपीएल का पड़ा है ।

जीसीएल दुनिया की पहली और सबसे बड़ी आधिकारिक फ्रेंचाइजी लीग है जिसमें दुनिया भर के शतरंज खिलाड़ी अनूठे संयुक्त टीम प्रारूप में खेलेंगे ।

एरिगेसी ने कहा ,‘‘ यह बहुत बड़ी बात है कि अब शतरंज में भी वैश्विक शतरंज लीग हो रही है । उम्मीद है कि इसका शतरंज पर वही असर होगा जो आईपीएल का क्रिकेट पर है ।’’

वारंगल के 21 वर्ष के इस खिलाड़ी ने इस साल जून में फिडे विश्व रेटिंग में दुनिया की चौथी रैंकिंग हासिल की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले साल मैं मैग्नस कार्लसन की टीम में था और अब विश्वनाथन आनंद की टीम में हूं । मुझे 2013 में दोनों के बीच विश्व चैम्पियनशिप मैच याद है और आज 10 . 11 साल बाद मुझे उनकी टीम में रहने का मौका मिला है । यह बड़ी खुशी की बात है ।’’

जीसीएल का दूसरा सत्र तीन अक्टूबर से लंदन में खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments